हरनौत : गोखुलपुर ओपी क्षेत्र के बोधनगर-हरनौत मार्ग पर रविवार को बलवापर गांव के सामने दरगाह पर स्थित सड़क से लेकर गोनवां एनएच 30ए तक पूरा सड़क रणक्षेत्र में बदल गया. हर जगह आक्रोशित लोग हाथों में डंडा, लाठी लेकर तांडव मचा रहे थे. मामला था दरगाह पर स्थित सड़क किनारे खाई में जीप पलटने से एक महिला की मौत और आधा दर्जन लोग घायल हो जाने का. जीप में मृत महिला के पति भी साथ थे, जिन्हें हल्की चोटें आयी हैं. जीप हरनौत से सवारी लेकर बोधनगर जा रही थी.
Advertisement
हरनौत में जीप पलटने से महिला की मौत, जाम
हरनौत : गोखुलपुर ओपी क्षेत्र के बोधनगर-हरनौत मार्ग पर रविवार को बलवापर गांव के सामने दरगाह पर स्थित सड़क से लेकर गोनवां एनएच 30ए तक पूरा सड़क रणक्षेत्र में बदल गया. हर जगह आक्रोशित लोग हाथों में डंडा, लाठी लेकर तांडव मचा रहे थे. मामला था दरगाह पर स्थित सड़क किनारे खाई में जीप पलटने […]
मृत महिला की पहचान बसनियावां गांव निवासी नसिबल साव की 30 वर्षीया पुत्री के रूप में की गयी है. महिला अपने पति के साथ हरनौत से बसनियावां गांव जा रही थी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क पर रख कर बोधनगर हरनौत मार्ग सहित एनएच 30ए को भी जाम कर दिया.
आक्रोशित लोगों ने सड़क किनारे खाई में पलटी जीप को आग के हवाले कर दिया. अधिकतर ग्रामीणों के हाथों में लाठी, डंडा देखा गया. भीड़ हो-हल्ला
हरनौत में जीप…
करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस को भी खदेड़ना शुरू कर दिया. पुलिस बल के अलावा प्रखंड के अधिकारी ने भी भाग कर अपनी जान बचायी. बाद में स्थानीय ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद प्रखंड के अधिकारियों को मृत महिला के परिजनों से बातचीत करायी गयी, जब जाकर मामला शांत हुआ. अधिकारियों ने बातचीत के दौरान पीड़ित के परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. सीओ उमेश कुमार व बीडीओ चंदन कुमार ने आपदा कोष से पीड़ित के परिजनों को चार लाख रुपये का चेक दिया. वहीं, मुखिया ने 20 हजार नकद राशि पीड़ित के परिजन को दी.
पूर्व में भी हो चुक हैं तीन-चार घटनाएं : मृत महिला के भाई ने बताया कि बोधनगर से हरनौत के लिए तीन चार मालिकों की ही जीपें चलती हैं. इसके पूर्व भी तीन-चार घटनाएं और हो चुकी हैं. पूर्व में भी गोनवां के सामने एनएच 30ए पर टाटा 407 बस ग्रामीणों ने फूंक दी थी. ग्रामीणों के अनुसार ड्राइवर भी लापरवाही से गाड़ी चलाता है. इतनी चौड़ी सड़क होने के बावजूद गाड़ी पलटी मारना लापरवाही दिखाती है. हालांकि गाड़ी मालिक ने बताया कि एक बच्चे को बचाने के चक्कर में यह घटना हुई है. गाड़ी जलाने को लेकर उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायेंगे.
हादसे में आधा दर्जन घायल
आक्रोशित लोगों ने जीप को किया आग के हवाले
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement