बिहारशरीफ : बिहारशरीफ स्थित प्रतिष्ठित अभियांत्रिकी महाविद्यालय के के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के छात्रों ने एक फिर शिक्षण के क्षेत्र में मिशाल कायम की.इस वर्ष गेट 2017 की परीक्षा में कॉलेज से सात छात्रों सफलता हासिल की.यह परीक्षा इस साल आईआईटीरूड़की के द्वारा संचालित की गयी.
संस्था से सफल छात्रों में रामाकांत कुमार(विद्युत), अमित कुमार (यांत्रिकी ), मोहन कुमार शर्मा(यांत्रिकी), सौरभ कुमार(असैनिक), राजकुमार(असैनिक) आदि शामिल हैं. इस मौके पर संस्थान के चयरमैन ई रवि चौधरी,निदेशक ई रविशंकर प्रसाद सिंह ने सफल छात्रों को बधाई देते हुह उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. कैम्पस निदेशक डॉ. कल्याण कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सफलता इनकी मेहनत व शिक्षक निरंतर सही मार्ग दर्शन का फल है.श्री चौधरी ने कहा कि यह संस्थान छात्रों के उज्जवल भविष्य बनाने में लगा है. जब छात्र मेहनत करेंगे तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है.उन्होंने कहा कि सफल छात्रों ने संस्थान का नाम रोशन तो किया ही है. साथ वे सब अपने व परिवारों का भी नाम समाज व सूबे में रोशन किया है.उम्मीद है कि आने दिनों में सफल छात्रों अपने उंचाइयों को पाएंगे और संस्थान का नाम देशभर में रौशन करने का काम करेंगे.