Advertisement
हिरासत से हथकड़ी खोल कर भागा अभियुक्त
नालंदा : बिंद थाना का एक अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर मंडल कारा ले जाने के क्रम में हथकड़ी खोल कर फरार हो गया. घटना 12 मई की है. रहुई थाना क्षेत्र के सोनसिकरा गांव निवासी सदाशिव चौहान के पुत्र अमरकांत चौहान एवं राधेश्याम चौहान के पुत्र भरत चौहान की गिरफ्तारी 11 मई, 2017 […]
नालंदा : बिंद थाना का एक अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर मंडल कारा ले जाने के क्रम में हथकड़ी खोल कर फरार हो गया. घटना 12 मई की है. रहुई थाना क्षेत्र के सोनसिकरा गांव निवासी सदाशिव चौहान के पुत्र अमरकांत चौहान एवं राधेश्याम चौहान के पुत्र भरत चौहान की गिरफ्तारी 11 मई, 2017 को हुई थी.
12 मई को इन दिनों अारोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए बिहारशरीफ लाया गया था. लहेरी थाना के समीप पहुंचने पर मौका पाकर अारोपित भरत चौहान हथकड़ी खोलकर फरार हो गया. कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में बिंद थाना के दफादार बिंदेश्वरी यादव, चौकीदार सिद्धेश्वर पासवान एवं सुरेश ढाढ़ी को तत्काल प्रभाव से एसपी ने निलंबित कर दिया है.
साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाये 1.24 लाख रुपये
बैंक ऑफ इंडिया के खाते से साइबर अपराधियों ने एक लाख 24 हजार रुपये निकाल लिये हैं. किराना कारोबारी ने इस मामले को लेकर थाने में शिकायत की है. सासामुसा के दुकानदार व बनतैल गांव के निवासी बिजली भगत ने बताया कि खाते से अचानक रुपये गायब होने के मैसेज आने लगे. इसके पहले भी ग्राहकों से ऑनलाइन ठगी हो चुकी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement