31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरूआरा गोदाम से आठ करोड़ रुपये का चावल घोटाला

जांच के बाद हुआ खुलासा, एफआइआर दर्ज बिहारशरीफ : हरनौत के खरूआरा गोदाम में क्षमता से अधिक चावल का स्टॉक दिखा दिया गया. जांच रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि इस गोदाम से आठ करोड़ रुपये के चावल का घोटाला किया गया है. गोदाम की क्षमता 16 हजार टन ही है, पर कागज पर 88 हजार […]

जांच के बाद हुआ खुलासा, एफआइआर दर्ज

बिहारशरीफ : हरनौत के खरूआरा गोदाम में क्षमता से अधिक चावल का स्टॉक दिखा दिया गया. जांच रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि इस गोदाम से आठ करोड़ रुपये के चावल का घोटाला किया गया है. गोदाम की क्षमता 16 हजार टन ही है, पर कागज पर 88 हजार टन दिखा दिया गया है. पहले डीएसपी ने इस मामले की जांच की.
बाद में राज्य खाद्य निगम के निदेशक के आदेश पर एसपी कुमार आशीष ने पूरे प्रकरण की जांच की. निदेशक के आदेश में कहा गया था कि डीएमएफसी की भूमिका की जांच की जाये. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि जब जांच की गयी तो पता चला कि कर्मी और विभाग के पूर्व डीएमएफसी की मिलीभगत से आठ करोड़ रुपये के चावल का घोटाला किया गया है. जांच के बाद पूर्व डीएमएफसी मनोज कुमार सिन्हा व तत्कालीन डीएमएफसी परवेज पर भी एफआइआर की गयी है.
उन्होंने बताया कि तत्कालीन डीएमएफसी ने बचने के लिए मिलर रंजीत पर केस किया था. उनका कहना था कि मिलर ने चावल दिया ही नहीं. कागज देखने और लोगों की गवाही के बाद यह सही नहीं पाया गया. एसपी ने बताया कि दोषी अफसरों की गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें