कार्रवाई. एसपी ने एक दफादार व दो चौकीदारों को किया निलंबित
Advertisement
पुलिस हिरासत से भागा अभियुक्त
कार्रवाई. एसपी ने एक दफादार व दो चौकीदारों को किया निलंबित अभियुक्त को ले जाया जा रहा था मंडल कारा लेहरी थाने के समीप से हथकड़ी खोलकर भागा एसपी ने थानाध्यक्ष से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा बिहारशरीफ : बिंद थाना का एक अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर मंडल कारा ले जाने के […]
अभियुक्त को ले जाया जा रहा था मंडल कारा
लेहरी थाने के समीप से हथकड़ी खोलकर भागा
एसपी ने थानाध्यक्ष से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा
बिहारशरीफ : बिंद थाना का एक अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर मंडल कारा ले जाने के क्रम में हथकड़ी खोलकर फरार हो गया. घटना 12 मई की है. बिंद थाना के कांड सख्या 57/2017 में उत्पाद अधिनियम के तहत रहुई थाना क्षेत्र के सोनसिकरा गांव निवासी सदाशिव चौहान के पुत्र अमरकांत चौहान एवं राधेश्याम चौहान के पुत्र भरत चौहान की गिरफ्तारी 11 मई 2017 को हुई थी. 12 मई को इन दिनों अारोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए बिहारशरीफ लाया गया था.
इसके लिए बिंद थाना के दफादार बिंदेश्वरी यादव, चौकीदार सिद्धेश्वर पासवान एवं चौकीदार सुरेश ढाढ़ी को 12 मई को कमान सौंपी गयी थी. दोनों अारोपितों को बिंद थाना से बिहारशरीफ लाया गया था. दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद उसे टेंपो पर बैठाकर मंडल कारा दीपनगर ले गया जा रहा था. लेहरी थाना के समीप पहुंचने पर मौका पाकर अारोपित भरत चौहान हथकड़ी खोलकर फरार हो गया. अभियुक्त के भागने मेें बिंद थाना के दफादार एवं दोनों चौकीदारों पर कर्तव्य में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगा है. एसपी ने मामले की कर्तव्य में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगा है.
एसपी ने मामले की जांच के बाद बताया कि दफादार व चौकीदारों की लापरवाही के कारण अभियुक्त भरत चौहान पुलिस हिरासत से भागने में सफल हो गया. एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया इसके लिए दफादार व चौकीदार को दोषी माना गया है. कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में बिंद थाना के दफादार बिंदेश्वरी यादव, चौकीदार सिद्धेश्वर पासवान एवं सुरेश ढाढ़ी को तत्काल प्रभाव से एसपी ने निलंबित कर दिया है. निलंबन की अवधि के दौरान इनका मुख्यालय बिंद थाना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement