करायपरशुराय : हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग में चन्दुकरा के पास अनियंत्रित बोलेरो खाई में पलटने से चालक समेत एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर में हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग में चंदकुरा गांव के पास पटना से आ रही बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी. […]
करायपरशुराय : हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग में चन्दुकरा के पास अनियंत्रित बोलेरो खाई में पलटने से चालक समेत एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर में हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग में चंदकुरा गांव के पास पटना से आ रही बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी. मौके पर उक्त मार्ग से गुजर रहे स्थानीय विधायक ने हादसा को देख तत्काल एंबुलेंस को मंगवाया और सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्त्ती कराया.
घायलों में मुर्शिद आलम, रशिद आलम, नसीम आलम, नसीम खातून एवं एक चार माह का बच्चा व बोलेरो चालक समेत छह लोग जो सभी छबिलापुर थाना क्षेत्र के अंडवस गांव के रूप में रहनेवाले लोगों की पहचान हुई है. सभी लोग पटना स्थित रिश्तेदार के यहां से अपने घर लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ. चिंताजनक स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने मुर्शिद आलम एवं नसीम खातुन को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण
एसपी ने इस मामले में बिंद के थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा है. थानाध्यक्ष को भेजे गये पत्र में एसपी ने कहा है कि उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार अभियुक्तों अमरकांत चौहान एवं भरत चौहान को न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए दफादार व चौकीदारों को आपके द्वारा कमान दी गयी थी.
मगर आपके द्वारा पुलिस हिरासत में बंदी अभियुक्त के साथ थाना के किसी पदाधिकारी को नहीं भेजा गया था. जिसके कारण 12 मई 2017 को अभियुक्त भरत चौहान हथकड़ी खोलकर पुलिस हिरासत से भागने में सफल हो गया. यह आपके कर्तव्य के प्रति लापरवाही का द्योतक है. एसपी ने कहा कि उक्त आरोप के लिए आप अपना स्पष्टीकरण 24 घंटे के अंदर समर्पित करें .