27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर काम करने वाले दो कर्मी होंगे पुरस्कृत

बिहारशरीफ : स्वास्थ्य योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन करने वाले स्वास्थ्य कर्मी पुरस्कृत किये जायेंगे.यह जानकारी जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ.रविन्द्र कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि जिले के अस्थावां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में संचालित डीएमसी के ट्रीटमेंट व अन्य पंजियों की जांच पड़ताल की गयी तो कार्य का संपादन बेहतर पाया गया.इस उपलब्धि के […]

बिहारशरीफ : स्वास्थ्य योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन करने वाले स्वास्थ्य कर्मी पुरस्कृत किये जायेंगे.यह जानकारी जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ.रविन्द्र कुमार ने दी.

उन्होंने बताया कि जिले के अस्थावां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में संचालित डीएमसी के ट्रीटमेंट व अन्य पंजियों की जांच पड़ताल की गयी तो कार्य का संपादन बेहतर पाया गया.इस उपलब्धि के लिए डीएमसी के यक्ष्मा सहायक को पुरस्कृत किया जायेगा.उन्होंने कहा कि डीएमसी के यष्मा सहायक विनोद कुमार ने इंटीकेटर समेत अन्य कार्यों का सही ढंग से संचालन करने का काम किया है.साथ ही उन्होंने निर्देश दिया की डीएमसी की और उपलब्धि हो इसके लिए और भी बेहतर काम किया जाय.
साथ ही मरीजों पर नजर रखी जाय.डीटीओ डॉ.कुमार ने बताया कि इसी तरह अस्थावां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर शुभांकर झा का भी कार्य बेहतर पाया गया है.रोगियों की पंजी से लेकर पंजीयन आदि कार्यों का संपादन सही तरीके से किया गया है. इस कार्य के लिए डाटा ऑपरेटर झा भी पुरस्कृत किये जायेंगे.
उन्होंने कहा कि जब कर्मी लोग स्वास्थ्य योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन करने के प्रति जागरूक होंगे तो निश्चित रूप से योजना का संचालन समय पर होगा और इसका लाभ मरीजों को भी मिलेगा.अतएव कर्मी लोग अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहकर काम करें ताकि इसका लाभ मरीजों भी मिले.साथ ही स्वास्थ्य योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन हो सकेगा. सरकार की योजना से रोगी लाभांवित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें