28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट से बच्ची की मौत, एक घायल

तेल्हाड़ा : स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरा गांव के घेरा खंधा में शनिवार को बिजली के करेंट लगने से एक बच्ची गोल्डी कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल बच्ची रिंकी कुमारी को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया, जहां चिकित्सक ने […]

तेल्हाड़ा : स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरा गांव के घेरा खंधा में शनिवार को बिजली के करेंट लगने से एक बच्ची गोल्डी कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल बच्ची रिंकी कुमारी को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया,

जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए विशेष इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. तेल्हाड़ा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मृतका गोल्डी कुमारी का शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पूरा गांव के घेरा खंधा में सरयुग महतो के खेत में मक्का का फसल लगा हुआ था. फसल को जानवर से बचाव के लिए खेत के चारों तरफ से बिजली के नंगे तार से घेरकर करंट दे दिया गया था.

शनिवार को पूरा गांव निवासी जय मंगल पासवान की 12 वर्षीया पुत्री गोल्डी कुमारी एवं ज्ञानी पासवान की 11 वर्षीय पुत्री रिंकी कुमारी उसी रास्ते से आगे जा रही थी. तभी बिजली के नंगे तार की चपेट में दोनों बच्ची आ गई. जिसमें गोल्डी कुमारी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं दूसरी बच्ची रिंकी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई.
घायल रिंकी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही सीओ नवलकांत एवं जिला परिषद सदस्य अंशु कुमारी, संतोष प्रसाद पीडि़त परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते गांव में मातमी सन्नाटा पसर गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें