23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावर सब स्टेशनों के बन जाने से होगा सुधार

बिहारशरीफ. जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए तीन स्थानों पर पावर सब स्टेशन का निर्माण किया जायेगा. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत एकंगरसराय के जमुआवां एवं सरमेरा प्रखंड के केनार गांव में पावर सब स्टेशन का निर्माण 3.9 करोड़ की लागत से कराया जायेगा. इसके अलावा आइपीडीएस […]

बिहारशरीफ. जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए तीन स्थानों पर पावर सब स्टेशन का निर्माण किया जायेगा. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत एकंगरसराय के जमुआवां एवं सरमेरा प्रखंड के केनार गांव में पावर सब स्टेशन का निर्माण 3.9 करोड़ की लागत से कराया जायेगा. इसके अलावा आइपीडीएस योजना के तहत सदर प्रखंड के चंद्रपुरा में 4.8 करोड़ की लागत पावर सब स्टेशन का निर्माण किया जायेगा. इन तीनों योजनाओं का शिलान्यास पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जा चुका है. इसके अलावा राज्य योजना से अवर प्रमंडल हिलसा एवं एकंगरसराय में नियंत्रण कक्ष सह उपभोक्ता सुविधा केंद्र का उद्घाटन में नियंत्रण कक्ष सह उपभोक्ता सुविधा केंद्र का उद्घाटन भी किया गया है. इन नियंत्रण कक्ष के निर्माण पर 25-25 लाख खर्च हुई हैं.
तीन पावर सब स्टेशनों व दो नियंत्रण कक्ष के निर्माण हो जाने से जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद है. साथ ही उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मिलेगी. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता जय शंकर साहनी ने बताया कि इस शिलान्यास व उद्घाटन समारोह का नालंदा एनआइसी में लाइव टेलिकास्ट किया गया. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, हिलसा के विधायक शक्ति सिंह यादव, डीएम डा. त्याग राजन एसएम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें