18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हास्य-व्यंग्य के सुर में घंटों ठहाके लगाते रहे श्रोता

बिहारशरीफ (नालंदा) : प्रभात खबर की ओर से बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में बुधवार की शाम हास्य कवि सम्मेलन का आगाज हुआ. हास्य-व्यंग्य की दुनिया के चर्चित व मशहूर कवि दिनेश बावरा के नेतृत्व में देश भर के नामचीन कवियों ने प्रस्तुति दी. शुरुआत कवयित्री पद्मिनी शर्मा के सरस्वती वंदना के साथ […]

बिहारशरीफ (नालंदा) : प्रभात खबर की ओर से बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में बुधवार की शाम हास्य कवि सम्मेलन का आगाज हुआ. हास्य-व्यंग्य की दुनिया के चर्चित व मशहूर कवि दिनेश बावरा के नेतृत्व में देश भर के नामचीन कवियों ने प्रस्तुति दी.
शुरुआत कवयित्री पद्मिनी शर्मा के सरस्वती वंदना के साथ हुई. उन्होंने मधुर स्वर से सरस्वती की वंदना कर लोगों का मन मोह लिया. दिनेश बावरा ने कवयित्री पद्मिनी शर्मा को ताजमहल का खिताब देते हुए कहा कि ये जब चुप रहती हैं तो राधा के समान होती हैं और जब इनका रौंद्र रूप होता है तो दुर्गा के समान होती है.
उन्होंने स्त्रोताओं से शांतचित होकर हास्य व्यंग्य की कविताओं का लुत्फ उठाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में चर्चित कवि अशोक सुंदरानी, अशोक चारण ने भी अपनी हास्य कविताओं के माध्यम से दर्शकों को घंटों बांधे रखा. श्रोताओं ने आयोजन के लिए प्रभात खबर की टीम व इसके आयोजन में सहयोग करने वालों के प्रति अभार प्रकट किया.
उन्होंने कहा कि आज भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के चेहरे से मुस्कान गायब होती जा रही है. लोगों को हंसने का मौका नहीं मिल पाता है. इससे जिंदगी सिकुड़ती जा रही है, लोगों की उम्र कम होती जा रही है.
उन्होंने इस हास्य सम्मेलन में देश के कोने कोने से आये नामचीन कवियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज कि इस संध्या को इन कलाकारों द्वारा मनोरंजनपूर्ण बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि लोगों से दिल खोल कर हंसने और कवियों का उत्साहवर्धन करने की अपील श्रोताओं से की. नगर आयुक्त कौशल कुमार ने कहा कि आज के जीवन में खुशी के क्षण कम होते जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें