स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला तो और चकाचक होगा शहर
Advertisement
इस माह में शेष स्मार्ट सिटी शहरों का एलान
स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला तो और चकाचक होगा शहर हाइटेक होंगी बुनियादी सुविधाएं बिहारशरीफ : सब कुछ ठीक रहा तो बिहारशरीफ शहर को भी स्मार्ट सिटी का दर्जा मिल सकता है. संंभावना है कि इस माह में ही शेष स्मार्ट सिटी शहरों की घोषणा की जायेगी. इसका इंतजार आम जनता से लेकर अच्छे लोग […]
हाइटेक होंगी बुनियादी सुविधाएं
बिहारशरीफ : सब कुछ ठीक रहा तो बिहारशरीफ शहर को भी स्मार्ट सिटी का दर्जा मिल सकता है. संंभावना है कि इस माह में ही शेष स्मार्ट सिटी शहरों की घोषणा की जायेगी. इसका इंतजार आम जनता से लेकर अच्छे लोग भी कर रहे हैं. वैसे सपनों का बिहारशरीफ में सब के लिए प्रावधान किया गया है. बिहारशरीफ नगर निगम के द्वारा स्मार्ट सिटी के लिए बनाये गये प्रपोजल में स्लम एरिया से लेकर अन्य क्षेत्रों को विकसित करने का प्रावधान किया गया है. 1400 करोड़ 41 लाख रुपये का प्रपोजल बनाया गया है. इतनी बडी राशि शहर के विकास के साथ-हर क्षेत्र को चकाचक किया जायेगा.
इस क्षेत्र के लोगों के जनजीवन स्तर में सुधार के लिए हाइटेक बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जायेगी. वैसे स्मार्ट सिटी के लिए बिहारशरीफ नगर निगम के द्वारा 17 तरह का प्रपोजल तैयार करने प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेज दिया गया है. इसमें हेरिटेज एंड क्लचरल टूरिज्म को भी जगह दिया गया है. इस पर 17 करोड़ 59 लाख रुपये का प्रोजेक्ट बनाया गया है. 15 मार्च तक सपनों का बिहारशरीफ बनाने के लिए लोगों से राय ली गयी थी.
1400 करोड रुपये के बनने वाले प्रपोजल से काफी विकास का काम होगा. छोटे उद्योग व मार्केट आधारित रोजगार की व्यवस्था हो सकता है. इसके लिए भी प्रपोजल में जगह दिया जा रहा है. बिहारशरीफ शहर अपने आप में पूर्ण नहीं है समस्या समाधान और बेसिक नागरिक सुविधा को बढ़ाया जाना ही स्मार्ट सिटी का उद्देश्य है. स्मार्ट सिटी का दर्जा नगर निगम को मिल गया तो बिहारशरीफ शहर और भी चकाचक हो जायेगा. वर्तमान समय में देश के 46 शहरों के बीच स्मार्ट सिटी की प्रतियोगिता जारी है.
पीपी मोड में कचरा रिसाइकिलिंग यूनिट का सोच
शहर में वर्तमान समय में कई समस्याएं है, इसमें ट्रैफिक व्यवस्था प्रमुख है. गंदे जल निकासी की बेहतर निकासी. सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था. अशिष्ट कचरा प्रबंधन से लेकर अन्य समस्या भी है. नालियों के पानी की निकासी करना शहर के लिए सबसे बड़ा चुनौती है. पीपी मोड में कचरा रिसाइकिलिंग की अभी प्लान नगर निगम के द्वारा की जा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
स्मार्ट सिटी का दर्जा बिहारशरीफ को मिले इसके लिए मेहनत गयी है. प्रपोजल को फाइनल टच देकर समय पर मार्च में भेज दिया गया है. अब रिजल्ट का इंतजार है.
कौशल कुमार, आयुक्त नगर निगम बिहारशरीफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement