राजगीर : स्थानीय थाना क्षेत्र के रेलवे लाइन क्रासिंग पर मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के करन बिगहा निवासी बालेश्वर तांती का 30 वर्षीय पुत्र रामबली तांती के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि बाइक पर मृतक युवक के साथ दो अन्य व्यक्ति भी सवार था,
जो आंशिक रूप से घायल हो गया. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. बताया जाता है कि मंगलवार की रात करीब सवा ग्यारह बजे रामबली तांती एक ही बाइक पर दो अन्य मित्रों के साथ नवादा जिला के हिसुआ में आयोजित एक विवाह समारोह में भाग लेने जा रहा था. राजगीर रेलवे क्रॉसिंग फाटक को दानापुर राजगीर रेल के गुजरने को लेकर बंद कर दिया गया था.
इसी दौरान तेज गति से बाइक चला रहे रामबली तांती ने गिर हुए फाटक पर ध्यान नहीं दिया और सीधे रेलवे फाटक के लोहे के पाइप से मोटरसाइकिल सहित जा टकराया. जिससे उसके सर और छाती में जबरदस्त चोटें आयी. वहीं साथ में बैठे दो अन्य सवार को हल्की चोट आयी. इस दौरान इस घटना में पीडि़त ने अपने हिसुआ स्थित परिजनों व स्थानीय पुलिस को मोबाइल फोन से सूचित किया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने रामबली तांती को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है.