17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-पानी से बिजली बाधित

बिजली का तार टूटने से एक की मौत, कई घरों पर गिरे पेड़ कई मार्गों पर पेड़ गिरने से यातायात व्यवस्था में बाधा बिहारशरीफ : जिले में मंगलवार की सुबह आयी आंधी व पानी से जहां एक युवक की मौत हो गई. वहीं विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गई. कई जगह पेड़ […]

बिजली का तार टूटने से एक की मौत, कई घरों पर गिरे पेड़
कई मार्गों पर पेड़ गिरने से यातायात व्यवस्था में बाधा
बिहारशरीफ : जिले में मंगलवार की सुबह आयी आंधी व पानी से जहां एक युवक की मौत हो गई. वहीं विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गई. कई जगह पेड़ टूटकर बिजली के तारों पर गिरने की सूचना मिली है. कई मुख्य मार्गों पर पेड़ गिर जाने से आवागमन में भी व्यवधान पैदा हुआ है. अस्थावां के कोनंद गांव में आंधी पानी से ताड़ का पेड़ टूट कर गिर गया. जिसकी चपेट में आ जाने से 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है.
वहीं नगरनौसा के भोभी गांव में तेज आंधी से जामुन का पेड़ टूटकर एक मिठाई की दुकान पर जा गिरा. इससे दुकान को काफी क्षति पहुंची है. वहीं नगरनौसा के ही तीना गांव में आंधी से 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार टूट गया. बिंद में तेज आंधी से बिजली का पोल टूट गया. जिसके कारण बिजली व्यवस्था चरमरा गई. कई घरों के छत आंधी में उड़ गई. बिंद के मीराचक पंचायत में ठनका गिरने से ट्रांसफॉर्मर क्षतिगस्त हो गया है.
बिजली व्यवस्था चरमरायी:
तेज आंधी व पानी से पूरे जिले की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. स्थानीय बड़ी पहाड़ी ग्रिड से मिली जानकारी के अनुसार अधिकांश पावर सब स्टेशनों से बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गई. नूरसराय पावर सब स्टेशन से बिजली सप्लाई करीब पांच घंटे बाधित रही.
अस्थावां पावर सब स्टेशन से करीब छंटों बिजली सप्लाई बाधित रही. रामचंद्रपुर पावर सब स्टेशन से बिजली सप्लाई करीब तीन घंटे ठप रही. वहीं सोहसराय पावर सब स्टेशन से करीब दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. इसी प्रकार रहुई, हरनौत, चंडी व अन्य पावर सब स्टेशनों में भी कई घंटे बिजली सप्लाई बाधित रही. अधिकांश जगहों पर बिजली के तार पर पेड़ टूट कर गिर गये. गिरे पेड़ को काटकर हटाने के बाद बिजली सप्लाई को चालू किया जा सका.
फसल को नुकसान:
आंधी पानी से जिले में फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. प्याज, मई व सब्जी के फसल की बरबादी हुई है. तेज आंधी व पानी से फसल टूट व उखड़ जाने की सूचना है.विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता जय शंकर साहनी बताते हैं कि आंधी पानी से बिजली आपूर्ति में उत्पन्न व्यवधान को दूर कर आपूर्ति बहाल किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें