बिहारशरीफ : कार्य के दौरान वरदी में नहीं रहने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. एसपी कुमार आशीष ने ऐसे पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी है. एसपी ने बताया कि ऐसा देखा जा रहा है एसपी कार्यालय में पदस्थापित पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य के दौरान सादे लिवास में कार्य करते हैं, जो पुलिस मैनुअल का उल्लंघन है.
एसपी ने बताया कि एसपी कार्यालय के सभी शाखा में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने कर्तव्य के दौरान पूरी वरदी में रहकर कार्यों का निष्पादन करें. एसपी ने इसके लिए सभी शाखा प्रभारी को अधिकृत किया है. कर्तव्य के दौरान जिस शाखा के पुलिसकर्मी सादे लिवास में पाये जायेंगे. वैसे पुलिस कर्मी के साथ-साथ संबंधित शाखा के प्रभारी के विरूद्ध भी अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. शनिवार को एसपी ने संदिग्ध आचरण के आरोप में पीटीसी सिपाही ललन कुमार शर्मा को तत्काल प्रभार से निलंबित कर दिया.
एसपी ने बताया कि पीटीसी सिपाही जन शिकायत कोषांग में पदस्थापित हैं. शनिवार को कार्यालय कार्य को लेकर सिपाही की खोज एक आदेशपाल से करायी गयी. बताया गया कि सिपाही वरदी पहन कर आ रहे हैं.