25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद में धांधली की फिर से होगी जांच

दर्ज कांडों की फाइल खोलेगी नालंदा पुलिस बिहारशरीफ : नालंदा में धान खरीद में भारी पैमाने पर हुई धांधली की जांच नये सिरे से नालंदा पुलिस करने जा रही है. जांच में दोषी पाये जाने वाले मिलर व संबंधित अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की बात पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कही है. नालंदा पुलिस इससे […]

दर्ज कांडों की फाइल खोलेगी नालंदा पुलिस

बिहारशरीफ : नालंदा में धान खरीद में भारी पैमाने पर हुई धांधली की जांच नये सिरे से नालंदा पुलिस करने जा रही है. जांच में दोषी पाये जाने वाले मिलर व संबंधित अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की बात पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कही है. नालंदा पुलिस इससे संबंधित फाइलें खोलने जा रही है. एसपी ने जिले के 21 थानाध्यक्षों से वित्तीय वर्ष 2011-2012,2012-2013 एवं 2013-2014 में धान खरीद से संबंधित दर्ज कांडों के अनुसंधान के सिलसिले में संबंधित बैंक खातों से विवरणी प्राप्त कर भेजने का निर्देश दिया है.
एसपी ने बताया कि जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक से धान खरीद कराने वाले किसानों से धान अधिप्राप्ति के तत्काल बाद चेक से भुगतान के लिए राज्य स्तरीय राशि का आवंटन जिला को किया गया था.जिले के जिन बैंकों के खाता से राज्य स्तर से धान खरीद के लिए किसानों को चेक के माध्यम से भुगतान करने के लिए राशि प्राप्त किया गया था,उन बैंकों के बैंक प्रबंधकों से खाता से संबंधित संपूर्ण विवरणी अधिकारिक रूप से प्राप्त कर भेजने का निर्देश दिया है.एसपी ने इसके लिए जिले के हिलसा,एकंगरसराय,चिकसौरा,
थरथरी,परबलपुर,करायपरशुराय,चंडी,सरमेरा,अस्थावां,रहुई,गिरियक,नालंदा,वेन,दीपनगर,अस्थावां,सोहसराय,इस्लामपुर एवं चेरो ओपी प्रभारी व थानाध्यक्षों से निर्देश दिया गया है कि नालंदा जिले के जिन बैंकों के खाता से राज्य स्तर से धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों को चेक के माध्यम से भुगतान करने के लिए राशि प्राप्त किया गया था,
उन बैंकों के बैंक प्रबंधकों से खाता से संबंधित संपूर्ण विवरणी अधिकारिक रूप में प्राप्त कर दो दिनों के भीतर पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया है. एसपी ने इस कार्य को गंभीरता पूर्वक अनुपालन करते हुए किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की बात कही है. कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की बात एसपी द्वारा कही गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें