Advertisement
नहीं तो तोप, बंदूक लेकर चलते प्रत्याशी
चुनाव के रंग में रंगने लगा शहर सुबह-शाम मतदाताओं के घर दस्तक दे रहे प्रत्याशी बिहारशरीफ : चुनाव बहुत कुछ सीखा जाता है, मजाक में कही गयी बात भी दिलचस्प होती है. चार निकाय क्षेत्र में प्रचार का दौर जारी है. चुनाव जीतने के लिये तिकड़म तो होती ही है. चुनाव चिंह्न मिलते ही सबसे […]
चुनाव के रंग में रंगने लगा शहर
सुबह-शाम मतदाताओं के घर दस्तक दे रहे प्रत्याशी
बिहारशरीफ : चुनाव बहुत कुछ सीखा जाता है, मजाक में कही गयी बात भी दिलचस्प होती है. चार निकाय क्षेत्र में प्रचार का दौर जारी है. चुनाव जीतने के लिये तिकड़म तो होती ही है. चुनाव चिंह्न मिलते ही सबसे पहले प्रत्याशी वोटरों को यह जनाने का प्रयास करते हैं अमुक चिंह्न मिला है.
इसी पर आपको वोट देना है. प्रत्याशी अनपढ़ जरूर है लेकिन तकनीक ऐसी कि मैनेजमेंट के छात्र भी फेल हो जाये. चुनाव चिंह्न सबके दिल में बस जाये इसके लिये चुनाव चिंह्न का प्रतीक लेकर लोग घूम रहे हैं. कोई ताला चावी, छाता, चश्मा, वायु यान लेकर प्रत्याशी चल रहे हैं. शनिवार को जब लोग अमुक चुनाव चिंह्न लेकर लोग गली से गुजरा तो किसी ने आवाज दी अच्छा है बंदूक, तोप चुनाव चिंह्न नहीं है तो वरना लोग इसे भी लेकर चलते. और तो और छाता, चश्मा, समेत अन्य प्रतीक चिंह्न भी वोटरों को दिया जा रहा है.
पहचान बनाने के लिए उमड़ी भीड़ : चुनाव को लेकर शनिवार को प्रत्याशी और उसके अभिकर्ता का पहचानपत्र बनाने के लिए काफी भीड़ उमड़ी कलेक्ट्रेट की पहली मंजिल पर कई काउंटर उसके लिये खोला गया है. हर काउंटर पर कर्मी को लगाकर काम को सहज तरीके से किया जा रहा है. प्रचार के लिये वाहन की अनुमति के लिये काउंटर खोला गया है. पहचान पत्र के लिये अभ्यर्थी और उसके एजेंट के अलग-अलग काउंटरों पर भीड देखी गयी. यह काउंटर आगे भी कार्य करता रहेगा.
नगर निकाय चुनाव को लेकर कई अधिकारियों के कोषांगों में परिवर्तन किया गया है. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्त कोषांग योगदान देना सुनिश्चित करेंगे.
अधिकारी का नाम पूर्व संबद्व कोषांग नया संबद्व कोषांग : विजय कुमार उपाध्याय नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग कार्य मुक्त
सुरेंद्र कुमार प्रभारी पदाधिकारी को प्रभारी पदाधिकारी प्रेक्षक कोषांग सहित प्रभारी पदाधिकारी कार्मिक कोषांग
राम बाबू आदर्श आचार संहिता कोषांग प्रभारी पदाधिकारी आदर्श आचार
संहिता कोषांग सहित नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग: बृजेश कुमार सहायक नोडल पदाधिकारी विधि कोषांग सहायक नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग
अरविंद कुमार सिंह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ……प्रभारी पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता कोषांग: संजय कुमार वरीय प्रभारी पदाधिकारी संचार योजना रूट चार्ट कोषांग नोडल पदाधिकारी इवीएम कोषांग: सकलदेव प्रसाद अवर योजना पदाधिकारी … प्रभारी पदाधिकारी संचार योजना सह रूट चार्ट कोषांग.
नगर निगम क्षेत्र की राजनीति गरम
दो दिन से बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में राजनीति माहौल गरम है. शह और मात का खेल जारी है. नगर निगम क्षेत्र का चुनावी माहौल एक वार्ड पर जाकर टिक गयी है. शुक्रवार की शाम से एक सूचना लोगों को गरमी में और गरम कर दिया है. एक वार्ड के एक प्रत्याशी का चुनाव आयोग के द्वारा नामांकन रद्द कर दिये जाने की सूचना है. हालांकि प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. रिर्टनिंग अफसर मो ख्ब्बीर बताते हैं यहां से संबंधित दो-तीन मामले आयोग में सुनवाई के लिये गया हुआ है. इसकी कोई सूचना अभी नहीं आया है.
पुष्टि नहीं के कारण ही वार्ड और प्रत्याशी के नाम की चर्चा नियम के खिलाफ होगी. खैर एक ओर जहां नामांकन रद्द कराने वाले खेमे में खुशी है तो दूसरा खेमा कोर्ट की शरण लेने की तैयारी में है. शनिवार और रविवार को पटना के कई कार्यालय बंद होने के कारण अब सही सूचना के लिये सोमवार तक इंतजार करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement