सोहसराय रेलवे गुमटी के पास बनेगा ओवर ब्रिज
रास्ते के नदी-नालों पर बनेंगे पुल
चालू वर्ष के अंत तक काम शुरू होने की है उम्मीद
बरबीघा-शेखपुरा की ओर जाने व उधर से आने वाले वाहन इस बायपास का करेंगे उपयोग
बिहारशरीफ : शहर के उत्तरी छोर एनएच 31 के पचासा मोड़ से एनएच 82 के नकटपुरा तक बाइपास का निर्माण किया जायेगा. पचासा मोड़ से खिदरचक, इमामगंज, मिल्की, बबूरबन्ना, उपरौरा होते हुए यह बायपास एनएच 82 से नकटपुरा के पास जुड़ जायेगा. इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को भेज दिया गया है. उम्मीद है कि चालू वर्ष के अंत तक बाइपास का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए सोहसराय रेलवे गुमटी के पास बाइपास के लिए ओवर ब्रिज का भी निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा रास्ते में पड़ने वाली नदियों व नालों पर पुल का निर्माण होगा. बाइपास के रास्ते में करीब आधा दर्जन नदियां व नाले हैं.
इन सभी पर पुलों का निर्माण किया जायेगा. शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए लंबे समय से रास्ते तलाशे जा रहे थे. काफी जद्दोजहद के बाद इस बाइपास निर्माण की योजना तैयार की गयी है. शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए इस बाइपास को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
शेखपुरा की ओर जाने व आने वाले वाहन गुजरेंगे: बाइपास के बन जाने के बाद शेखपुरा-बरबीघा की ओर जाने वाले व उधर से आने वाले वाहन गुजरेंगे. फिलहाल उक्त सभी वाहन शहर से होकर ही गुजरती है. इसके कारण पूरे शहर में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. वर्तमान समय में शहर के ये रास्ते काफी संकीर्ण हैं. इन रास्तों में कई तीखे मोड़ होने के वजह से जाम की समस्या आम बात हो गयी है. बाइपास के बन जाने के बाद इन वाहनों को शहर से प्रवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बरबीघा की ओर से आने वाले वाहन नकटपुरा के पास सीधे पचासा मोड़ के पास एनएच 31 पर चली जायेंगी. जबकि बिहारशरीफ से बरबीघा की ओर जाने वाले वाहन पचासा मोड़ के पास से सीधे नकटपुरा के पास एनएच 82 पर चले जायेंगे. इन वाहनों को शहर में प्रवेश करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
इस रूट की सैकड़ों गाड़ियों शहर से गुजरती है:
जहानाबाद, गया, फतुहां व पटना की ओर से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन बरबीघा-शेखपुरा, जुमई की ओर शहर से होकर गुजरते हैं. यहीं नहीं कोलकाता की ओर जाने वाले ट्रक भी इसी रूट से गुजरते हैं. गिट्टी, मोरंम आदि लेकर भी बड़ी संख्या में वाहन आते जाते थे. इस सभी वाहनों को लोड बिहारशरीफ शहर पर ही पड़ता था. बाइपास के निर्माण हो जाने के बाद इन वाहनों के लोड व ट्रैफिक जाम से शहर को मुक्ति मिल जायेगी.