घटना बसचालक की लापरवाही से घटी
Advertisement
ट्रक व यात्री बस में टक्कर,छह जख्मी
घटना बसचालक की लापरवाही से घटी यात्रियों का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा बिहारशरीफ : शनिवार की सुबह एनएच-31 के देवधा गांव के पास ट्रक व एक यात्री बस में हुई टक्कर में बस सवार छह यात्री घायल हो गये. घटना की जानकारी के बाद दीपनगर थानाध्यक्ष मो सुजाउद्दीन दल-बल के साथ सभी घायल […]
यात्रियों का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा
बिहारशरीफ : शनिवार की सुबह एनएच-31 के देवधा गांव के पास ट्रक व एक यात्री बस में हुई टक्कर में बस सवार छह यात्री घायल हो गये. घटना की जानकारी के बाद दीपनगर थानाध्यक्ष मो सुजाउद्दीन दल-बल के साथ सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह घटना बस चालक की लापरवाही का परिणाम है. बस झारखंड से बिहारशरीफ की ओर जा रही थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह घटना बस के चालक द्वारा ट्रक से ओवरटेक करने के दौरान घटी. घटना के वक्त बस पर अधिकतर यात्री सो रहे थे. घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी.
स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. बाद में पुलिस ने सभी घायलों को अपने जीप में बैठा कर सदर अस्पताल में भरती कराया. इस संबंध में दीपनगर थाना पुलिस द्वारा बस व ट्रक के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. घायलों में सिलाव निवासी सपना कुमारी,देवी कुमारी, नेहा कुमारी रहुई निवासी सूर्यकांत कुमार,सुरेंद्र कुमार सहित एक अन्य शामिल हैं.पुलिस ने ट्रक व बस को अपने कब्जे में ले लिया है.दोनों गाड़ी का चालक मौके से भागने में सफल रहे.इसी तरह की एक दूसरी घटना दीपनगर बाजार के पास बाइक सवार दो युवकों को मारूति कार द्वारा पीछे से ठोकर मार दी गयी.इस घटना में राजगीर निवासी कृष्ण कन्हैया व रोहित कुमार घायल हो गये.घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement