28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानपुर में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी, तीन धराये

बिहारशरीफ : मानपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच भीषण गोलीबारी की घटना घटी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. गोलीबारी की घटना के बाद मौके पर पहुंची मानपुर थाना पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर किया है. घटना के संबंध […]

बिहारशरीफ : मानपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच भीषण गोलीबारी की घटना घटी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. गोलीबारी की घटना के बाद मौके पर पहुंची मानपुर थाना पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर किया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भोजपुर निवासी रंजन यादव व आदी महतो के बीच काफी दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चला आ रहा था. शुक्रवार की रात्रि दोनों के बीच बात काफी बढ़ गयी. इसी दौरान गांव में ही दोनों पक्षों के समर्थक एक दूसरे के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए एक दूसरे पर फायरिंग करने लगे.

घटना की आधिकारिक पुष्टि करते हुए मानपुर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच कर गोलीबारी कर रहे लोगों की गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्र के कई स्थानों पर छापेमारी की. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही फायरिंग कर रहे शरारती तत्व मौके से फरार हो गये. शुक्रवार की मध्य रात्रि पुलिस ने आदी यादव

,रंजन यादव व बल्लव यादव को गांव से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से घटना के संबंध में विशेष पूछताछ की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में पुलिस द्वारा आरोपितों के खिलाफ कांड दर्ज कर लिया है. घटना के सभी कारणों की जानकारी को लेकर पुलिस विशेष जांच करने में जुटी है. घटना के बाद एहतियात के तौर पर भोजपुर गांव में पुलिस की एक टीम कैंप कर रही है.घटना के बाद पूरे गांव में भय का माहौल बना हुआ है. पुलिस उन हथियारों की तलाश में जुटी है,जिससे फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें