if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंसी के फुहारे दस मई को बिहारशरीफ में

हंसायेंगे गुदगुदायेंगे जाने माने कवि शहर के श्रम कल्याण मैदान में होगा हास्य कवि सम्मेलन कई जाने-माने कवि लेंगे भाग बिहारशरीफ : आपके शहर में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है.यह सम्मेलन शहर के ह्रदयस्थली स्थानीय श्रम कल्याण केन्द्र का मैदान में होगा.कवि सम्मेलन दस मई को संध्या में आयोजित की जायेगी.इस […]

हंसायेंगे गुदगुदायेंगे जाने माने कवि

शहर के श्रम कल्याण मैदान में होगा हास्य कवि सम्मेलन
कई जाने-माने कवि लेंगे भाग
बिहारशरीफ : आपके शहर में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है.यह सम्मेलन शहर के ह्रदयस्थली स्थानीय श्रम कल्याण केन्द्र का मैदान में होगा.कवि सम्मेलन दस मई को संध्या में आयोजित की जायेगी.इस हास्य कवि सम्मेलन में कई जाने माने कवि भाग लेंगे.कवि अपने हास्य काव्यों से लोगों को ओत-प्रोत करेंगे.शहर वासी इस हास्य कवि सम्मेलन में भाग लेकर हास्य कवियों की कविता पाठ का आनंद उठायें.एक से बढ़कर एक हास्य काव्यों की प्रस्तुति जाने-माने कवियों की ओर से की जायेगी.हास्य कवि सम्मेलन में लोगों को हंसाएंगे और गुदगुदाएंगे कवि और साहित्यकार . इस हास्य काव्य का आयोजन हिन्दी दैनिक अखबार ‘प्रभात खबर’व आरपीएस स्कूल आवासीय कचहरी रोड,बिहारशरीफ के सौजन्य से किया जा रहा है.
ये कवि कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
इस कार्यक्रम में दिनेश बावरा,अशोक सुंदरानी ,अशोक चारण,पदमिनी शर्मा व दिलीप दुबे अपने हास्य काव्यों की प्रस्तुति पेश करेंगे.यानी की हास्य काव्यों के फुहारे खूब छूटेंगे.शहरवासी उस दिन समय पर पहुंचकर अपना स्थान सुरक्षित कर लेंगे और हास्य काव्यों का आनंद उठायेंगे.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जदयू नेता मनोज कुमार तांती,केएसटी कॉलेज,विक्रमादित्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन खेदुबिगहा, बेन, पुष्पांजलि ग्रुप खंदकपर, कैम्ब्रिज स्कूल, पहड़पुरा, लक्ष्मी ट्रैक्टर्स, मंगलास्थान, अनुकूल एग्रो एजेंसी चक्ररसलपुर, सुखदेव लाल बहादुर सीता राम मेमोरियल बीएड कॉलेज, मालती, लाल क्लासेसेज बिहारशरीफ प्रायोजक के रूप में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें