बिहारशरीफ : अगलगी से बचाव के लिए सभी प्रकार की तैयारी हर स्तर पर करके पूरी तरह अलर्ट रहे. अगलगी की घटना होने पर तुरंत मदद करें. बचाव एवं राहत कार्य का रिस्पांस टाइम बहुत ही कम हो. पूर्व में अगलगी की घटनाओं में जितने भी क्षति हुई है. उसका भुगतान प्राथमिकता के तौर पर करें. जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम ने आपदा के कार्यों के समीक्षात्मक बैठक में यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि फसल क्षति,गृह क्षति,जानवर क्षति एवं मानव क्षति पर नियमानुकूल अनुदान को शीघ्र लाभुकों तक पहुंचाएं.
Advertisement
आपदा प्रबंधन के कार्यों की समीक्षा कई अफसरों से जवाब-तलब
बिहारशरीफ : अगलगी से बचाव के लिए सभी प्रकार की तैयारी हर स्तर पर करके पूरी तरह अलर्ट रहे. अगलगी की घटना होने पर तुरंत मदद करें. बचाव एवं राहत कार्य का रिस्पांस टाइम बहुत ही कम हो. पूर्व में अगलगी की घटनाओं में जितने भी क्षति हुई है. उसका भुगतान प्राथमिकता के तौर पर […]
आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि राहत अनुदान के लिए आपदा प्रबंधन विभाग से राशि प्राप्त हो गयी है. अग्निशमन संसाधनों के उपलब्धता की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अग्निशमन की तीन गाड़ियों में ड्राइवर नहीं है. जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन पदाधिकारी से कहा कि वे अपने स्तर से तीनों गाड़ी पर ड्राइवरों की प्रतिनियुक्ति करें. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रदत निधि से उसकी भुगतान की व्यवस्था करें.
बैठक से अनुपस्थित कार्यपालक अभियंता पीएचइडी हिलसा का वेतन रोकते हुए उनसे शो कॉज का निर्देश दिया गया. ग्रामीण कार्य विभाग हरनौत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता का भी एक दिन का वेतन काटते हुए उनसे शोकॉज किया गया. कार्य में उदासीनता पर परवलपुर के मनरेगा प्रोग्राम ऑफिसर का वेतन बंद करने एवं शोकॉज किया गया. जिलाधिकारी ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि वह जितने भी तटबंध टूटे हुए हैं उसकी शीघ्र मरम्मत कर लें. कार्यपालक अभियंता जयदेव प्रसाद ने बताया कि 15 मई तक सारे कार्य पूरे हो जायेंगे. डीएम ने रहुई के गंज पर स्थित पुल को तोड़कर बाढ़ राहत बचाव के लिये तटबंध निर्माण के कार्य को जल्दी पूरा कर ले.
मनरेगा के तहत किए जा रहे तटबंध मरममत के कार्य को प्राथमिकता से पूरा करें. इसमें किसी भी स्तर से होने वाली लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पीएचइडी के अधिकारी ने सूचना दिया कि ग्रामीण इलाकों में अभी तक औसतन 6 फीट तक जल स्तर में गिरावट आयी है. प्राथमिक चिकित्सा केंद्र एवं सदर अस्पताल को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया. इस मौके पर बाढ़ एवं निसस्रण विभाग के कार्यपालक अभितयंता जयदेव प्रसाद, ,एसडीओ सुधीर कुमार ,सृष्टि राज, आपदा प्रबंधन प्रभारी पदाधिकारी संजय कुमार. डीपीआरओ लालबाबू , कार्यपालक अभियंता मनोज मनोहर.मनरेगा प्रोग्राम ऑफिसर,सीओ आदि मौजूद थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement