Advertisement
पुलिस को देख कर तिलक से पहले ही फरार हो गया दूल्हा
नालंदा : तिलक चढ़ने से पहले ही कतरीसराय थाना की पुलिस को देखकर गिरफ्तारी के भय से दूल्हा फरार हो गया. तिलक चढ़ने आये लोगों को बिना तिलक चढ़ाये बैरंग वापस लौटना पड़ा. यह घटना से आक्रोशित दूल्हा के परिजनों ने सैकड़ों लोगों के साथ कतरीसराय थाना का घेराव कर जमकर हंगामा किया. घटना गुरुवार […]
नालंदा : तिलक चढ़ने से पहले ही कतरीसराय थाना की पुलिस को देखकर गिरफ्तारी के भय से दूल्हा फरार हो गया. तिलक चढ़ने आये लोगों को बिना तिलक चढ़ाये बैरंग वापस लौटना पड़ा. यह घटना से आक्रोशित दूल्हा के परिजनों ने सैकड़ों लोगों के साथ कतरीसराय थाना का घेराव कर जमकर हंगामा किया. घटना गुरुवार की देर रात की है. कतरीसराय बाजार निवासी दिनेश राम के पुत्र अखिलेश राम का चार मई गुरुवार को तिलक था.
अखिलेश साइबर ठगी के मामले में कतरीसराय थाने में दर्ज प्राथमिकी का अारोपित है. इसी केस में अखिलेश के पिता अभी जेल में बंद हैं. कतरीसराय थाने की पुलिस को भनक मिली कि वारंटी अपराधी का तिलक फलदान हो रहा है. दूल्हा चौका पर बैठ गया है. इसी दौरान पुलिस तिलक मंडल में पहुंच गयी. इसकी भनक मिलते ही दूल्हा फरार हो गया.
पुलिस के पहुंचने के साथ ही अखिलेश के घर में कोहराम मच गया. अफरा-तफरी का माहौल बन गया. भागा भागी होने लगी. पुलिस और अखिलेश के परिजनों के बीच नोकझोंक शुरू हो गया. सैकड़ों लोग रात में ही थाने का घेराव किया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. सूचना मिलने के बाद ही पावापुरी ओपी प्रभारी राजेश कुमार व गिरियक इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह दलबल के साथ थाने पहुंचे और लोगों को काफी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर मामला को शांत कराया. इस माहौल को देख कन्या पक्ष के लोग भी बिना तिलक चढ़ाये बैरंग वापस लौट गये.
अखिलेश के चाचा नवीन कुमार द्वारा पुलिस पर घर में घुस कर महिलाओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. मारपीट में दो महिलाओं को चोट लगने की बात बताया. जिसका इलाज पीएचसी कतरीसराय में कराया गया. वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद से पूछे जाने पर लगाये गये आरोप को बेबुनियाद बताते हुए आरोपी को परिजनों द्वारा पुलिस से उलझकर वारंटी को भगाने की बात कहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement