समाधान. शहर में फ्लाइओवर बनने से जाम की समस्या का होगा हल
Advertisement
देवीसराय चौक पर बनेगा फ्लाइओवर
समाधान. शहर में फ्लाइओवर बनने से जाम की समस्या का होगा हल सहोखर पुल से सोगरा कॉलेज तक होगा फ्लाइ ओवर पीडब्लयूडी ने मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव रांची रोड से हटेगा अतिक्रमण बिहारशरीफ : रोज-रोज सड़क जाम से जूझ रहे शहरवासियों को इससे निजात दिलाने की पहल शुरू हो गयी है. इस पहल के तहत […]
सहोखर पुल से सोगरा कॉलेज तक होगा फ्लाइ ओवर
पीडब्लयूडी ने मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव
रांची रोड से हटेगा अतिक्रमण
बिहारशरीफ : रोज-रोज सड़क जाम से जूझ रहे शहरवासियों को इससे निजात दिलाने की पहल शुरू हो गयी है. इस पहल के तहत शहर के रांची रोड के मार्केटिंग एरिया में ओवर फ्लाई बनाने का प्रस्ताव है. यह ओवर फ्लाई सोहसराय के सहोखर के पास बन रहे पुल के पास से लेकर कारगिल चौक के पास स्थित के पास स्थित सोगरा कॉलेज तक होगा. इससे हरनौत की ओर से शहर में आने वाले वाहन ओवर फ्लाई के माध्यम से शहर से बाहर निकल जायेंगे.
रांची रोड पर ओवर फ्लाई बन जाने से ऊपर सड़क व नीचे सड़क की सुविधा हो जायेगी. जिससे कारण शहरवासियों को जाम से निजात मिल जायेगी. रांची रोड अति व्यस्तम मार्गों में से एक है. इस मार्ग पर सोहसराय से लेकर कटरा पर तक मार्केंटिंग एरिया होने के कारण काफी भीड़भाड़ होती है. ओवर फ्लाई बन जाने से एनएच 31 पर जाम की स्थिति में दूसरा मार्ग भी उपलब्ध हो जायेगा और मार्केंटिंग एरिया में किसी प्रकार का व्यवधान भी पैदा नहीं होगा.
रांची रोड का यह फ्लाई ओवर पटना के राजा बाजार की तरह होगा. इसके अलावा एनएच 31 पर स्थित देवी सराय मोड़ पर भी ओवर फ्लाई बनाने का प्रस्ताव है. इस मोड़ पर अक्सर जाम की स्थिति पैदा होती रहती है. रामचंद्रपुर बाजार समिति से देवीसराय तक यह ओवर फ्लाई होगा. एनएच 31 को टू लेन से फोर लेन में बदल की कार्रवाई चल रही है. इसलिए इस आवेर फ्लाई का निर्माण किये जाने का प्रस्ताव है. इस संबंध में पीडब्ल्युउी प्रोपोजल तैयार कर मंजूरी के लिए मुख्यालय को भेज दिया है.
रांची रोड में कारगिल चौक से बबूरबन्ना चौक तक सड़क के बीचोबीच डिवाइडर का निर्माण किया जा रहा है. इस कार्य में बीच बीच में स्थानीय लोगों के विरोध के कारण जहां-तहां डिवाइडर बनाने का कार्य छोड़ दिया गया है. इस छूटे कार्य को जल्द ही पूरा किया जायेगा. रोड क्रॉसिंग की जगह तो डिवाइडर नहीं बनेंगे. मगर अन्य सभी छूटे हुए जगहों पर डिवाइडर बनाया जायेगा.
रांची रोड के बबूरबन्ना से कारगिल चौक तक मुख्य मार्ग पर जहां-तहां अतिक्रमण स्थानीय लोगों द्वारा कर लिया गया. पीडब्ल्यूडी इस अतिक्रमण को शीघ्र ही हटाने का अभियान चलेगा. इस संबंध में विभाग को मुख्यालय से आदेश प्राप्त हो गया है. जल्द ही विभाग द्वारा रांची रोड जमीन की मापी का कार्य शुरू किया जायेगा. और जहां-जहां अतिक्रमण पाया जायेगा. उसे हटा दिया जायेगा.
रांची रोड के डिवाइडर पर लगेगी कैट्स आई: रांची रोड को सुंदर बनाने के उद्देश्य से डिवाइडर का निर्माण किया जा रहा है. इस डिवाइडर के ऊपर शाइनिंग लाइट कैट्स आई लगाया जायेगा. यह कैट्स आई रात्रि के समय लाइट पड़ने पर चमकेगी और सुंदर नजारा पेश करेगी. कैट्स आई लग जाने के बाद रात्रि के समय इस रास्ते से वाहनों से गुजरते समय दिलकश नजारा दिखेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर से होकर गुजरने वाले रांची रोड में मार्केट एरिया में ओवर फ्लाई बनाने का प्रस्ताव है. इस संबंध में प्रपोजल बनाकर मुख्यालय को भेज दिया गया है. यह ओवर फ्लाई सोगरा कॉलेज के पास से बबूरबन्ना नव निर्मित पुल के पास तक होगा. इसके बन जाने के बाद हरनौत की ओर से शहर में आने वाले वाहन ओवर फ्लाई से होते हुए कारगिल चौक की ओर एनएच 31 पर निकल जायेंगे.
इससे शहर को जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी. एनएच 31 पर देवी सराय मोड़ के पास भी ओवर फ्लाई बनाने का प्रस्ताव है. इसके अलावा सदर प्रखंड कार्यालय के पीछे नाला पर सड़क बनाने का भी प्रस्ताव है. इन कार्यों के पूरा हो जाने पर शहर को सुंदर दिखने के साथ ही कई समस्याओं का समाधान हो जायेगा.
बृज किशोर प्रसाद, कार्यालय अभियंता, पीडब्ल्यूडी, नालंदा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement