17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना भवनों का किया निरीक्षण

बिहारशरीफ : शुक्रवार को एसपी कुमार आशीष द्वारा नगर थाना परिसर में तैयार हो रहे थाना भवनों का निरीक्षण किया गया. नगर थाना परिसर में महिला थाना, एससीएसटी थाना व नगर थाने का नया भवन बनने का कार्य तेजी से चल रहा है. एसपी ने बताया कि भवन निर्माण कार्य के पूरा होने के बाद […]

बिहारशरीफ : शुक्रवार को एसपी कुमार आशीष द्वारा नगर थाना परिसर में तैयार हो रहे थाना भवनों का निरीक्षण किया गया. नगर थाना परिसर में महिला थाना, एससीएसटी थाना व नगर थाने का नया भवन बनने का कार्य तेजी से चल रहा है. एसपी ने बताया कि भवन निर्माण कार्य के पूरा होने के बाद इसकी गुणवत्ता की जांच भी की जायेगी.

मई माह के अंत तक कार्य को पूरा कर लेने का लक्ष्य दिया गया है. निरीक्षण के बाद एसपी ने बताया कि नगर थाना परिसर में जवानों के लिए 100 सीट बैरक के मरम्मत कार्य का निर्देश पुलिस भवन निर्माण के जेइ मो तरवेज को दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्थानीय आरक्षी केंद्र में शनिवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम भवन का शिलान्यास किया जायेगा.

आरक्षी केंद्र में एटीएम के निर्माण से वहां के पुलिस जवान व आसपास के लोगों को बैंकिंग सुविधा का पूरा लाभ सुरक्षा के साथ मिल सकेगा. इस मौके पर एसडीपीओ निशित प्रिया, नगर इंस्पेक्टर उदय कुमार के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
सीसीटीएनएस को लेकर 35 आइटी सहायक पटना में लेंगे प्रशिक्षण
नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि 15 मई से पटना में 35 आइटी सहायक को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण पाने वाले सभी आइटी सहायकों के नामों की सूची नालंदा पुलिस द्वारा तैयार कर ली गयी है. एसपी ने बताया कि अभी नालंदा पुलिस इस नये विधि के द्वारा ऑनलाइन एफआइआर दर्ज कर रही है. इसके अलावे हाल के दिनों बड़े वारदातों में गिरफ्तार होने वाले अपराधियों की पूरी जानकारी क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम में अपलोड किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें