29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभीषण ने कहा है लालू को रावण, माफी मांगनी होगी

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में रघुवंश ने कहा बिहार में पांच एम्स हों, मोदी अपना वादा पूरा करे होमगार्ड हड़ताल पर है, आंगनबाड़ी सेविका कलेजा पीट रही है, इसका भी इलाज हो राजगीर : राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि इस […]

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में रघुवंश ने कहा
बिहार में पांच एम्स हों, मोदी अपना वादा पूरा करे
होमगार्ड हड़ताल पर है, आंगनबाड़ी सेविका कलेजा पीट रही है, इसका भी इलाज हो
राजगीर : राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि इस वक्त देश पर खतरा मंडरा रहा है. इस समय जरूरत है कि इसे मिलकर निबटा जाये. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों का मन बढ़ गया है, क्योंकि सामाजिक न्याय की ताकतों में बिखराव है.
यह नोटबंदी के मौके पर भी दिखा. यह ठीक है कि हमलोग पार्लियामेंट में कमजोर हैं, मगर पार्लियामेंट क्या है, वो तो कड़ाही है, वहां सब्जियां पैदा नहीं होती है. हमलोग सरजमीन पर ऐसी लड़ाई लड़ेंगे कि पार्लियामेंट हिलने लगेगा. उन्होंने कहा कि एक विभीषण हो गया है, लालू प्रसाद को रावण कह रहा है. उसको माफी मांगनी होगी. उन्होंने कहा कि मोदी कह रहा है तीन तलाक, हम कहते हैं मोदी बिन तलाक. उन्होंने कहा कि अपनी सरकार को भी देखना होगा कि 70 हजार होमगार्ड हड़ताल पर है, आंगनबाड़ी सेविकाएं कलेजा पीट रही हैं, शिक्षक परेशान हैं. इनकी सुधि कौन लेगा? बिहार में पांच एम्स का पीएम मोदी अपना वादा पूरा करे. सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि जनगणना की रिपोर्ट क्यो प्रकाशित नहीं हो रही.
कृषि प्रधान देश को भाजपा श्मशान-कब्रिस्तान प्रधान देश बनाना चाह रही है. नोटबंदी से किसको लाभ हुआ, गरीबों को नहीं हुआ. बैठक को पूर्व सांसद एमएए फातमी, कांति सिंह समेत कई राजद अध्यक्षों ने भी संबोधित किया. इस मौके पर अलग-अलग मसलों पर पेश सभी सात प्रस्तावों को ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें