उपलब्धि. स्वच्छता सर्वेक्षण में सूबे में मिला प्रथम स्थान
Advertisement
बिहारशरीफ को मिले 1117 अंक
उपलब्धि. स्वच्छता सर्वेक्षण में सूबे में मिला प्रथम स्थान देश के 500 नगर निकायों के बीच करायी गयी थी प्रतियोगिता बिहारशरीफ : नगर निगम बिहारशरीफ भले फिलहाल स्मार्ट सिटी के फाइनल सूची में जगह नहीं बना पाया है. लेकिन कार्य के साथ-साथ कई क्षेत्रों में श्रेष्टता की ओर है. इसी कड़ी में स्वच्छता सर्वेक्षण में […]
देश के 500 नगर निकायों के बीच करायी गयी थी प्रतियोगिता
बिहारशरीफ : नगर निगम बिहारशरीफ भले फिलहाल स्मार्ट सिटी के फाइनल सूची में जगह नहीं बना पाया है. लेकिन कार्य के साथ-साथ कई क्षेत्रों में श्रेष्टता की ओर है. इसी कड़ी में स्वच्छता सर्वेक्षण में बिहारशरीफ ने सूबे में टॉप स्थान हासिल किया है. स्वच्छता सर्वेक्षण मिशन के तहत देश के पांच सौ शहरों के बीच प्रतियोगिता करायी गयी थी. इस प्रतियोगिता में बिहारशरीफ नगर निगम ने सूबे में पहला और देश स्तर पर 147 वां स्थान हासिल किया है.
गुरुवार को केंद्र सरकार के द्वारा स्वच्छता सूची को जारी कर दिया गया है. इस सूची के अनुसार बिहारशरीफ सूबे में पहले स्थान पर है. सूबे के 27 नगर इकाइयों ने भाग लिया था. सूबे सभी निकाय यहां तक पटना को पछाड़ दिया. पटना देश स्तर पर 262 वे स्थान पर रहा. बिहारशरीफ नगर निगम ने 1117 प्वाइंट हासिल किया है. इसी साल जनवरी 2017 में अभियान चलाया गया था. इसके तहत केंद्र सरकार की टीम ने शहरों का भ्रमण कर स्वच्छता का जायजा लिया था. शहरों को नंबर दिये जाने के लिये कई तरह के मापदंड तय गये थे. मापदंडों में शहर की सफाइ से लेकर व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय,कचरा उठाव और प्रबंधन का भी आंकलन किया गया था. साथ ही शहर के लोग स्वच्छता के प्रति कितना जागरूक है इसका भी जायजा लिया गया था. लोगों को जागरूक करने के लिये नगर निगम के द्वारा किस तरह का अभियान चलाया जा रहा था इसका भी फीडबैक लोगों से ली गयी थी. शहर के वैसे शहर जिसकी आबादी एक लाख है उसी आधार पर शहरों का चयन किया गया था.
कचरा प्रबंधन के लिए केद्रित प्लांनिग नहीं
जिस समय पर प्रतियोगिता का सर्वेक्षण किया गया था. उस शहर खुले में शौच मुक्त तक नहीं था. कचरा प्रबंधन के लिए नगर निगम के पास केद्रित प्लानिंग की और कचरे को डंप करने की भी व्यवस्था नहीं है. कचरा प्रबंधन के लिये अभी नगर निगम के द्वारा मैनेजमेंट सिस्टम को ही अपनाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement