बिहारशरीफ : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत दिये गये बीपीएल स्मार्ट कार्ड की वैलेडिटी समाप्त होने से बेहतर इलाज और सर्जरी के लिये बीपीएल परिवार के सदस्य भटक रहे हैं. एक माह से स्मार्ट कार्ड पर इलाज होना बंद हो गया है. कब शुरू होगी इसकी भी पूरी जानकारी के लिये भी निजी क्लीनिकों का चक्कर मरीज और परिजन लगा रहे हैं
. यहां तक की संबंधित कार्यालय के द्वारा लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को निजी क्लीनिकों में इलाज के लिए यह योजना चलायी गयी है. अब जबकि सेवा समाप्त हो गयी है लोगों को परेशानी हो रही है. जिले में चार लाख से अधिक बीपीएल परिवार है. एक परिवार के पांच सदस्यों का कार्ड पर एक साल तक इलाज किये जाने का प्रावधान है. पिछले बार जिले के करीब एक लाख 95 हजार बीपीएल परिवार का कार्ड बनाया गया था.