बिहारशरीफ : नगर पालिका आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं स्वच्छ वातावरण में सपंन्न कराने को लेकर नालंदा पुलिस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. एसपी कुमार अशीष ने बताया कि पुलिस द्वारा अब तक 1340 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई पूरी कर ली है. जिसमें नगर थाने से 400,लहेरी थाने से 280,सोहसराय थाने से 140,दीपनगर थाने से 50,सिलाव थाने से 71,राजगीर थाने से 124 एवं इस्लामपुर थाने से 275 लोगों के खिलाफ उक्त कार्रवाई की गयी है.
एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा ठोस विधि-व्यवस्था,शांतिपूर्ण एवं चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से 8 से 15 मई तक सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र एवं उनके द्वारा धारित कारतूस का भौतिक सत्यापन थाना स्तर पर कैंप लगाकर निर्धारित तिथि के अनुसार कराया जा रहा है.