21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या मामले में दस को उम्रकैद

बिहारशरीफ : जिला न्यायालय के षष्ठम एडीजे इशरत उल्ला ने हत्या मामले में दोषी आरोपितों गोरे लाल यादव, सुरेश यादव, विपिन यादव, विनय यादव, सुरेन्द्र यादव, रामनंदन यादव, जेहल यादव, सतीश, नीतीश एवं गुड्डू यादव को आजीवन कारावास की सजा दी. इसके साथ ही प्रत्येक आरोपितों को पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना अदा करना होगा. जुर्माने […]

बिहारशरीफ : जिला न्यायालय के षष्ठम एडीजे इशरत उल्ला ने हत्या मामले में दोषी आरोपितों गोरे लाल यादव, सुरेश यादव, विपिन यादव, विनय यादव, सुरेन्द्र यादव, रामनंदन यादव, जेहल यादव, सतीश, नीतीश एवं गुड्डू यादव को आजीवन कारावास की सजा दी. इसके साथ ही प्रत्येक आरोपितों को पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना अदा करना होगा.

जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर तीन माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा. इसके अलावा सभी आरोपितों को लाठी डंडा से मारपीट करने के आरोप में भी तीन माह कारावास की सजा दी गयी. आरोपित गोरे लाल यादव को 27 आर्म्स एक्ट के तहत पांच वर्ष कारावास के साथ पांच हजार रुपये जुर्माना किया गया. जिसे अदा न करने पर तीन माह का कारावास भुगतान करना होगा.

सभी सजा साथ -साथ चलेगी. सजा निर्धारण पर अभियोजन पक्ष से एपीपी महेश सिंह यादव व किशोरी प्रसाद ने बहस की थी. बताया जाता है कि इस मामले में अन्य तीन आरोपितों सूर्यकांत,कारू एवं विकास का विचारण किशोर न्याय परिषद के तहत किया जा रहा है.

27 नवबर 2015 के सात बजे सुबह इस मामले के सभी तेरह आरोपित एकमत होकर पीड़ित बिंदेश्वर यादव को उसके बगान में घेर लिया. और लाठी डंडे से मारपीट करते हुए गोरे लाल यादव ने गोली मार दी, जो उसके जांघ में लगी और वह बगल के खेत में गिर गया. उसकी मृत्यु तत्काल हो गई थी. उसके बाद भी आरोपी शांत नहीं हुए और पीडि़त के भाइयों और भानजा अशोक यादव, नागेश्वर यादव व रीता देवी को लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया था.
घटना के एक दिन पूर्व भी जमीन पर कब्जा करने को लेकर दबंग आरोपियों ने पीडि़त के साथ मारपीट के साथ फायरिंग भी की थी.
जिसकी प्राथमिकी भी सारे थाना कांड संख्या 126/2017 के तहत दर्ज कराई गई थी. आरोपियों ने पीडि़त का पूर्व से भी घर पर कब्जा जमा रखा था. सभी आरोपी व पीडि़त सारे थाना क्षेत्र के दुल्ला बिगहा ग्रामवासी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें