11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD कार्यकर्ता सम्मेलन : लालू के निशाने पर RSS, BJP, मोदी, बोले – अगस्त में करूंगा रैली

राजगीर : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज राजगीर में आयोजित पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन के आखिरी दिन संबोधित करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर सवाल उठाया. साथ ही उन्होंने अपने आगामी कार्यक्रमों की भी घोषणा की. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि 27 अगस्त को पटना के गांधी […]

राजगीर : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज राजगीर में आयोजित पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन के आखिरी दिन संबोधित करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर सवाल उठाया. साथ ही उन्होंने अपने आगामी कार्यक्रमों की भी घोषणा की. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में उनकी पार्टी की रैली होगी, जिसका प्रमुख नारा होगा – भाजपा हटाओ, देश बचाओ.लालू ने कहा है कि इस रैली में देश के सभी सामाजिक न्याय वाले व धर्मनिरपेक्ष नेताओं को बुलाया जायेगा. लालू ने कहा कि आरएसएस वाले देश में अशांति फैलाना चाहते हैं.

लालू प्रसाद ने आरोप लगाया कि धर्म और नस्ल के नाम पर देश के टुकड़े करने की साजिशें हो रही हैं. हमें देश और संविधान को बचाना है, तभी हम भी बच पायेंगे. लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक वाले प्रधानमंत्री बतायें कि हमारी सीमा में घुस कर कैसे हमारे जवानों को मारा जा रहा है.

लालू प्रसाद यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे मनुस्मृति जाकर पढ़ें जिसमें ब्राह्मण, क्षत्रीय जैसी व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि वे भी जाकर मनुस्मृति पढ़ेंगे.

उन्होंने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि प्रधानमंत्री बनने पर सबकुछ बदल देंगे. उन्होंने कहा था कि मुझे बैठा दीजिए 15 दिन के अंदर प्रत्येक भारतीय के खाते-खाते में 15-15 लाख रुपये जमा करवा देंगे. उन्होंने कहा कि चारों तरफ मोदी-मोदी का नारा लगवाया और बेरोजगारी बढ़वाया. इन्होंने काम नहीं दिया काम छिन लिया.

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नोटबंदी के बाद छोटे-मोटे कल-कारखाने बंद हुए. लोग पैसा कमा कर लाते थे पक्का घर बनाते थे, बच्चे को पढ़ाते वे लोग बेरोजगार हो गये. उन्होंने कहा कि यही वह भूमि है जहां महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ. उन्हें विष्णु का भी अवतार माना जाता है. शेरशाह सूरी यहां के थे, जिन्होंने लाहौर तक सड़क बनवायी, जिसके दोनों ओर सराय व हरे-भरे पेड़ थे. उन्होंने कहा कि यहीं चंपारण में बापू में आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें