19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश आज दलदल में फंसा है सभी को साथ चलना होगा

प्रशिक्षण शिविर में राजद प्रमुख ने कहा नालंदा : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि देश आज दलदल में फंसा है. देश को दलदल से निकालने के लिए हम सभी को एक साथ चलना होगा. लालू प्रसाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि सांप्रदायिक ताकतों को उखाड़ने के […]

प्रशिक्षण शिविर में राजद प्रमुख ने कहा
नालंदा : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि देश आज दलदल में फंसा है. देश को दलदल से निकालने के लिए हम सभी को एक साथ चलना होगा.
लालू प्रसाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि सांप्रदायिक ताकतों को उखाड़ने के लिए आगे आयें. बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश और उड़ीसा एक साथ आयें, ताकि देश में पनप रहे फिरकापरस्त ताकतों को पराजित किया जा सके. उन्होंने कहा कि समाजवादी महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण, बाबा भीमराव आंबेडकर ने हमारे कंधों पर बड़ी जिम्मेवारी दी है. भारतीय जनता पार्टी व आरएसएस देश में गाय, कब्रिस्तान व श्मशान के नाम पर राजनीति कर रही है. यह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है.
राजगीर की वादियों में आयोजित राजद के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का राजद सुप्रीमो ने दीप जला कर उद्घाटन किया. इसके पूर्व उन्होंने पार्टी ध्वज फहराया. उन्होंने कहा कि नेताओं व कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण जरूरी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से साफ लहजे में कहा कि हमारी पार्टी में ढुलमुल कार्यकर्ता नहीं चाहिए. देश को बचाना है. भाजपा और आरएसएस देश का संविधान बदलना चाहती है. इसे किसी भी हाल में रोकना है. केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि नीति आयोग ने कहा है कि लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ होना चाहिए. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राष्ट्रीय महासचिव मुंद्रिका प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री कांति सिंह, सांसद तस्लीमुद्दीन, मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, सांसद जयप्रकाश यादव, पूर्व सांसद जगदानंद सिंह, मंत्री शिवचरण राम, चंद्रिका राय, भोला यादव, प्रगति मेहता समेत कई उपस्थित थे.
इसमें भी साजिश है. यह बहुत बड़े खतरे का संकेत भी है. ऐसा कर सांप्रदायिक ताकतें जड़ जमाना चाहती है. इसका मुंहतोड़ जवाब देना है. क्षेत्रीय दलों को एकजुट होना चाहिए. केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तय करना चाहिए और उसे हर हाल में उखाड़ने के लिए एक मंच पर एकजुट होना है. उन्होंने कहा कि लगता है जम्मू कश्मीर हमारे हाथ से निकल गया है.
वहां आये दिन घटनाएं हो रही हैं. जवान मारे जा रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिये बिना कहा कि कहां गया 56 इंच का सीना. जवानों के शरीरों के टुकड़े किये जा रहे हैं. देश सुरक्षित नहीं है. देश के जवानों को हर सुविधाएं देने की जरूरत है. लालू प्रसाद ने कहा कि देश तानाशाही की ओर जा रहा है. लोकतंत्र को मिटाने की नापाक कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि आप किसी के झांसे में नहीं आओ. खुद लालू, तेजस्वी, जगदानंद, रामचंद्र पूर्वे बनो. उन्होंने कहा कि 2019 में लोकसभा चुनाव होना है. उस चुनाव में फिरकापरस्त ताकतों को उखाड़ने के लिए अभी से लग जाना है.
अभी से पंचायत स्तर पर बूथ कमेटियां बनानी है. राजद सुप्रीमो ने कहा कि जम्मू कश्मीर में भाजपा गठबंधन की सरकार है. जवान पीटे और मारे जा रहे हैं, काटे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम और नीतीश अलग-अलग थे इसलिए 2014 के चुनाव में भाजपा जीत गयी. साथ रहते तो इतना बुरा हाल नहीं होता. लालू प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एसपी की घर में पिटाई की जा रही है. यदि यही घटना बिहार में होती तो भाजपा और आरएसएस वाले कहते कि जंगलराज है. भाजपा को रोकने के लिए हमने नीतीश से महागंठबंधन किया है.
गंठबंधन का एक ही मकसद है 2019 में भाजपा को परास्त करना. उन्होंने चुटकी लेते हुए कार्यकर्ताओं को कहा कि इस बार आप लोगों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 500 रुपये लिये गये हैं. आगे से नहीं लिये जायेंगे. रुपये की जगह चावल, दाल, गेहूं, आलू लेकर आयेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अनुशासन में रह कर भाजपा को करारा जवाब देना है. दो दिवसीय इस शिविर में सात विषयों पर चर्चा होनी है. शिविर का शुभारंभ नालंदा गीत से हुआ. शिविर के पहले दिन जगतानंद सिंह ने शिक्षक की भूमिका में प्रशिक्षण दिया.
इमरान प्रतापगढिया – सांप्रदायिकता और समानता.
प्रो अरुण कुमार- विकास की वर्तमान नीति और बेरोजगारी
जयशंकर प्रसाद गुप्ता- आरएसएस की राजनीति
पूर्व राजद नेता शिवानंद तिवारी भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel