परेशानी. शहर के कई मोहल्लों में टैंकर से पानी की आपूर्ति
Advertisement
पेयजल के लिए हाहाकार
परेशानी. शहर के कई मोहल्लों में टैंकर से पानी की आपूर्ति बिहारशरीफ : गरमी अभी ठीक से शुरू नहीं हुई है, मगर जिले में लोगों के हलक सूखने लगे हैं. जिला प्रशासन, नगर निगम व पीएचइडी के लाख दावों के बाद भी शहर के कई मोहल्लों एवं कई प्रखंडों में पेयजल की किल्लत हो गयी […]
बिहारशरीफ : गरमी अभी ठीक से शुरू नहीं हुई है, मगर जिले में लोगों के हलक सूखने लगे हैं. जिला प्रशासन, नगर निगम व पीएचइडी के लाख दावों के बाद भी शहर के कई मोहल्लों एवं कई प्रखंडों में पेयजल की किल्लत हो गयी है. शहर के कई मोहल्लों में या तो पानी ही नहीं आ रहा है या फिर आता है तो नल से गंदा पानी गिरता है. शहर के बनौलिया जलापूर्ति केंद्र का पहले तो मोटर खराब होने से शहर के कई मोहल्ले पानी के लिए कई दिनों तक तरसते रहे और जब मोटर ठीक हुआ तो अब पानी नहीं निकल रहा है.
इसके कारण
पुलपर,खंदकपर,महलपर,चौखंडी पर,सकुन्नत,अनुराग सिनेमा रोड, हाजीपुर आदि मोहल्ले के लोग पेयजल के लिए छटपटा रहे हैं. इसी प्रकार रामचंद्रपुर जलापूर्ति केंद्र से जुड़े कई मोहल्लों में गंदा पानी आने की शिकायतों मिल रही है. शहर के कमरुद्दीनगंज मोहल्ले के लोग कई महीनों से पेयजल नहीं मिलने की शिकायत करते रहे हैं. मगर उनकी समस्याएं अभी तक जस की तस बनी हुई हैं. अब इस मोहल्ले में टैंकर से पानी की आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है.
पेयजल की किल्लत वाले क्षेत्रों टैंकर पानी की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है. फिलहाल शहर के दायरा, कमरूद्दीनगंज, गगन दीवान मोहल्ले में टैंकर से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा जहां से भी पेयजल संकट की सूचना मिलती है. वहां पानी का टैंकर भेजा जाता है. राजगीर के मेयार पंचायत, नंदसूत बिगहा, राणा बिगहा राजगीर नगर पंचायत के लाल नगर, पंडितपुर पतोखरी, मजैठा आदि मोहल्लों में टैंकर से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की गई है. सदर प्रखंड के कोरई पंचायत में भी टैंकर से पानी की आपूर्ति की व्यवस्था कर ली गई है.
शहर में पेयजल किल्लत के कारण:
शहरी क्षेत्र में पेयजल किल्लत का सबसे बड़ा कारण दशकों पूर्व गाड़े गये बोरिंग हैं. कम गहराई वाले इन बोरिंगों से गरमी के दिनों में कम मात्रा में पानी निलता है. इसके कारण सभी मोहल्लों में पानी नहीं पहुंच पाता है. इसके अलावा एक-एक बोरिंग को तीन से चार किलोमीटर तक पानी सप्लाई करने की जिम्मेवारी है. दशकों पूर्व गाड़े गये पाइप भी जर्जर स्थिति में है. बोरिंगों में लगे मोटर भी कम शक्ति के हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement