बिहारशरीफ : अब उर्वरकों की कालाबाजार नहीं हो पायेगी.इसकी रोकथाम के लिए विभाग की ओर से ठोस कदम उठाया गया है.किसानों को सहूलियत से खाद मिल सकेगी. किसान अपनी आवश्यकता के अनुरूप अपनी इच्छानुसार उर्वरकों की समय पर खरीदारी कर सकेंगे. इस कार्य को मूर्तरूप देने के लिए कृषि विभाग व उर्वरक कंपनियों ने ठोस पहल की है.
किसानों को डीबीटी के माध्यम से उर्वरक उपलब्ध कराये जाएंगे. खाद की कालाबाजारी नहीं हो और किसानों को उचित कीमत पर उपलब्ध हो इसके लिए किसानों के आधार कार्ड को डीबीटी माध्यम से जोड़ा जायेगा. जब कार्ड इससे जुड़ जायेंगे तो किसान समय पर अधिकृत डीलर के पास जाकर डीबीटी के माध्यम से खाद का उठाव करेंगे. यानी की डीबीटी मशीन अधिकृत खाद डीलरों के पास लगी रहेगी. यह डीबीटी संबंधित कंपनी डीलरों को सहज रूप से उपलब्ध कराने का काम करेगी.
इस कार्य को धरातल पर उतारने के लिए शनिवार को इफको ,कृभको की ओर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय जिला कृषि विभाग परिसर में अवस्थित आत्मा के सभागार में किया गया.इस कार्य में जिले के अधिकृत खाद डीलरों ने भाग लेकर डीबीटी की ट्रेनिंग प्राप्त की.ताकी पहली जून लागू होने वाली डीबीटी योजना का सही रूप से क्रियान्वयन हो सके.
कनिष्ट क्षेत्रीय प्रतिनिधि राकेश कुमार ने डीबीटी स्कीम के बारे में खाद विक्रेताओं को ट्रेनिंग दी.कार्ड पर ही खाद का उठाव किसान कर सकेंगे.डीबीटी में कार्ड डालने के बाद उसे खाद लेने से संबंधित स्लीप मिल जायेगा.उस पर कीमत अंकित होगी.साथ में सरकार व विभाग की सारी स्कीम का लाभ मिल जायेगा. यानी की अनुदान आदि.इस योजना के तहत प्रखंडवार खाद के अधिकृत विक्रेता प्रशिक्षित किये जायेंगे.