31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवितरण प्रणाली दुकानों के लिए लाइसेंस जल्द

बिहारशरीफ : लंबे समय से जनवितरण प्रणाली के रिक्त दुकानों का लाइसेंस नहीं दिया गया है. इसके कारण एक दुकानों पर कई क्षेत्रों का दबाव है. इस दबाव को कम करने में जिला आपूर्ति कार्यालय गया है. सभी प्रखंडों की रिक्तियों की मांग की गयी है. रिक्तियों के अनुसार कार्यालय के द्वारा इसका डाटा तैयार […]

बिहारशरीफ : लंबे समय से जनवितरण प्रणाली के रिक्त दुकानों का लाइसेंस नहीं दिया गया है. इसके कारण एक दुकानों पर कई क्षेत्रों का दबाव है. इस दबाव को कम करने में जिला आपूर्ति कार्यालय गया है. सभी प्रखंडों की रिक्तियों की मांग की गयी है. रिक्तियों के अनुसार कार्यालय के द्वारा इसका डाटा तैयार किया जायेगा.

डाटा बनाये जाने के बाद रोस्टर का निर्धारण होना है. रोस्टर निर्धारित होने बाद लाइसेंस देने की विधि शुरू कर दिया जायेगा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी जयशंकर उरांव ने बताया कि संभावना है कि अगले माह में प्रक्रिया शुरू हो जायेगा. इसके लिये डाटा तैयार कराया जा रहा है. हालांकि वे बताते है लाइसेंस निर्गत करने का कार्य अनुमंडल स्तर के अधिकारी के द्वारा किये जायेंगे. जिले में फिलहाल 1186 दुकानें सेवारत है. करीब रिक्तियों की संख्या 280 के करीब हो सकता है. ग्रामीण क्षेत्रों में 1900 सौ की आबादी और शहरी क्षेत्रों में 1600 की आबादी पर एक दुकान का प्रावधान है

.जिले में कार्यरत दुकानों की संख्या
बिहारशरीफ 69, बिंद 21, हरनौत 85, अस्थावां 55, नूरसराय 55, रहुई 65, सरमेरा 37, नगर निगम बिहारशरीफ 155, राजगीर 39, सिलाव 51,वेन 32, गिरियक 41, कतरीसराय 18, नगरपंचायत राजगीर 16, नगर पंचायत सिलाव, हिलसा 56, इस्लामपुर 70, चंडी 72, नगरनौसा 39, थरथरी 31, करायपरसुराय 33, एकंगरसराय 66, परबलपुर 28, नगर पंचायत हिलसा 27,नगर पंचायत इस्लामपुर 16 .
क्या कहते हैं अधिकारी
सभी प्रखंडों से रिक्ति की मांग की गयी है. कुछ प्रखंड के द्वारा दिया गया है. सभी जगह से आने के बाद काम आगे बढ़ेगा. सूची के आधार पर ही क्षेत्र के आधार पर लाइसेंस दिये जायेंगे.
जयशंकर उरांव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें