28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर, मौत

लोगों ने जाम की हिलसा-बांस बिगहा सड़क साला की शादी से घर लौट रहा था मृतक करायपरशुराय : चिकसौरा थाना क्षेत्र के हिलसा-बांस बिगहा मार्ग में साहबगीचा गांव के पास ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में राजमिस्त्री की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. […]

लोगों ने जाम की हिलसा-बांस बिगहा सड़क

साला की शादी से घर लौट रहा था मृतक
करायपरशुराय : चिकसौरा थाना क्षेत्र के हिलसा-बांस बिगहा मार्ग में साहबगीचा गांव के पास ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में राजमिस्त्री की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.
मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के गुलाबचक गांव निवासी पिंटू कुमार 28 वर्ष के रूप में की गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पिंटू कुमार अपने ससुराल हिलसा थाना के कोरामा गांव में साला की शादी समारोह में गया था. जहां शादी संपन्न होने के बाद शनिवार को घर वापस बाइक से लौट रहा था कि हिलसा-बांस बिगहा मुख्य मार्ग में स्थित शाह बगीचा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही बालू लोड ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक चालक राजमिस्त्री पिंटू कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा.
घटना से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर हिलसा-बांसबिगहा मार्ग को पूर्णत: जाम कर प्रशासन के विरुद्ध जम कर प्रदर्शन किया. घटना व सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने शव को उठाने नहीं दिया और अपनी मांगों पर डटे रहे.
करीब पांच घंटे सड़क जाम के बाद वरीय पदाधिकारियों के आश्वासन पर जाम हटाया गया एवं शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ अस्पताल भेजा. बताया जाता है कि चिकसौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली लोकायन नदी से अवैध बालू खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है.
प्रशासन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रही है. लोगों ने कहा कि जमुआरा गांव के बालू माफिया द्वारा अवैध रूप से बालू ट्रैक्टर से ले जाया जा रहा था तभी पुलिस से बचने के लिए चालक ट्रैक्टर को काफी तेजी में ले जा रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ. घटना के बाद जहां मृतक के घर कोहराम मच गया.
वहीं ससुराल में साला की शादी की खुशी मना रहे लोगों को खबर मिलते ही खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया. घटना के बाद चिकसौरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध कानून संगत कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें