नगरनौसा : स्थानीय थाना क्षेत्र के खपूरा खुर्द गांव निवासी व रिटायर्ड होमगार्ड के जवान कृष्णा प्रसाद के पुत्र बीएसएफ के जवान विशाल कुमार 27 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान आत्महत्या कर ली. मृतक बीएसएफ के जवान विशाल कुमार 86 वाहिनी के केडी गुल्म की सीमा चौकी बीएन दास पारा साउथ त्रिपुरा में तैनात था.
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया है. परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक जवान अपने पांच भाई बहनों में तीसरे नंबर पर था. उसने 22 जुलाई 2014 को बीएसएफ ज्वाइन किया था. बेटे की आत्महत्या कर लिये जाने की सूचना पर मृतक जवान का पूरा परिवार सदमे में है. बीएसएफ के इस जवान ने किस परिस्थिति में आत्महत्या की, परिवार वालों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.
मृतक जवान का शव लेकर एसआई दीपक कुमार शनिवार को खपूरा खुर्द गांव पहुंचे. एसआई दीपक ने बताया कि मृतक जवान विशाल कुमार 86 वाहिनी के केडी गुल्म की सीमा चौकी पर तैनात थे. 27 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान उसने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. सरकार की ओर से नेशनल पेंशन योजना के तहत दस लाख रुपये व परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिलेगी. एसआई दीपक ने बताया कि मृतक जवान के दाह संस्कार के बाद हमलोग लौट जायेंगे. मृतक बीएसएफ जवान का दाह संस्कार फतुहा के गंगा घाट पर किया गया. खपूरा खुर्द के ग्रामीणों ने बताया कि विशाल शुरू से ही पढ़ाई में तेज था. उसकी शादी अभी नहीं हुई थी. उसने राम लखन सिंह इंटर कॉलेज से इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद देश की सेवा करने के लिए बीएसएफ ज्वाइन किया था.