कोल्ड स्टोरेज के पास हुआ हादसा
ट्रक ने मां-बेटे को कुचला, एक की मौत
एकंगरसराय : एकंगरसराय-हिलसा मुख्यमार्ग पर एकंगरसराय थाने के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने गुरुवार की देर शाम स्थानीय थाने के खोजाचक पुरंदरपुर गांव निवासी संगीता कुमारी व उनके तीन वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार को कुचल दिया. जिसमे मां व पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को अचेतावस्था में इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. जहां चिकित्सक ने विशेष इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
वहीं इलाज के दौरान तीन वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार की मौत हो गयी. वहीं संगीता देवी की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद लोग काफी उतेजित हो गये, लेकिन सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद मामला शांत हो गया. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में कर ली है. बालक की मौत खबर सुनते ही खोजाचक पुरंदरपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.