27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगीर में 30 को होगा जरासंध महोत्सव, तैयारी

राजगीर : अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर के महाभारत कालीन जरासंध अखाड़ा जीर्णोद्धार सह संग्रहालय निर्माण व जरासंघ महोत्सव की परंपरा को आरंभ करने के लिए आगामी 30 अप्रैल 2017 को सरस्वती भवन में जरासंघ महोत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी चंद्रवंशी धर्मशाला में प्रेस वार्ता के दौरान जरासंघ विरासत संरक्षण सह म्यूजियम निर्माण […]

राजगीर : अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर के महाभारत कालीन जरासंध अखाड़ा जीर्णोद्धार सह संग्रहालय निर्माण व जरासंघ महोत्सव की परंपरा को आरंभ करने के लिए आगामी 30 अप्रैल 2017 को सरस्वती भवन में जरासंघ महोत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा.

उक्त जानकारी चंद्रवंशी धर्मशाला में प्रेस वार्ता के दौरान जरासंघ विरासत संरक्षण सह म्यूजियम निर्माण मंच के संयोजक प्रदीप कुमार चंद्रवंशी ने शुक्रवार को दी.
उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल को होने वाले जरासंध महोत्सव में अखिल भारतीय चंद्रवंशी कांफ्रेंस का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बिहार के प्रतिपक्ष के नेता डा. प्रेम कुमार, ईश्वर सागर, प्रो. रामवली प्रसाद, प्रमोद चंद्रवंशी आदि सहित समाज के अन्य वरिष्ठ प्रतिनिधियों का जमावड़ा लगेगा.
उन्होंने बताया कि राजगीर के पर्यटन स्थलों में मगध सम्राट जरासंघ के अखाड़ा के जीर्णोंद्धार के बहुप्रतिक्षित मांग व उनके महत्व पर एक संग्रहालय का निर्माण कराने को लेकर भी मंच द्वारा महोत्सव के दौरान कई अहम फैसले पर गहन मंथन किया जाना तय है.
इस मौके संगठनों ने पूर्व में भी कई संगठनों ने पूर्व में भी कई बार उक्त मांग के संबंध में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें