बिहारशरीफ : चार निकाय क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की जांच होने के बाद अब सबकी निगाहे नामांकन वापासी व प्रतीक चिंह पर टिक गयी है. बिहारशरीफ, सिलाव, राजगीर व इस्लामपुर निकाय क्षेत्र में नामांकन पत्रों की जांच की गयी. जिन लोगों का नामांकन पत्र सही रह गया वे अगले चरण की मिशन पर लग गये […]
बिहारशरीफ : चार निकाय क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की जांच होने के बाद अब सबकी निगाहे नामांकन वापासी व प्रतीक चिंह पर टिक गयी है. बिहारशरीफ, सिलाव, राजगीर व इस्लामपुर निकाय क्षेत्र में नामांकन पत्रों की जांच की गयी. जिन लोगों का नामांकन पत्र सही रह गया वे अगले चरण की मिशन पर लग गये है.
नामांकन वापसी के लिए वैसे लोगों पर दवाब बनाया जायेगा जिससे वोट काटे जाने का खतरा है. वैसे लोगों को मान- मनोव्वल करने में लग गये है. कुछ वार्ड में पति पत्नी दोनों ने नामांकन दर्ज कराया है. ऐसे लोगों में से एक को नामांकन वापस लेना होगा.साथ ही सभी प्रत्याशी प्रतीक चिंह आवंटन का भी इंतजार कर रहे है. तीन मई को प्रतीक चिंह आंवटित करने की तिथि निर्धारित की गयी है.
चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव में प्रतीक चिंह के लिये 50 तरह के चिंहों को अपनाया है. उसी अनुसार चुनाव आवंटित किये जायेंगे.
चुनाव को लेकर संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता भी लगा है. आदर्श आचार संहिता को सख्ती से पालन करने का आदेश दिया गया है. साथ ही प्रत्याशियों की खर्च की सीमा पर भी नजर रखने का आदेश संबंधित कोषांग के पदाधिकारी को दिया गया है.
नगर निगम क्षेत्र के लिये 40 हजार रुपये व्यय करने का प्रावधान है. लेकिन वास्तविक व्यय एक अभ्यर्थी द्वारा दस से पचास गुणा अधिक किये जाने की चर्चा है. चुनाव शांति से कराये जाने से लेकर सभी कोषांगों के अधिकारियों से कहा गया है कि समय पर कोषांगों के कार्यों को पूरा कर ले.
विभाग कोषांग प्रभारी नोडल अफसर
कार्मिक कोषांग अपर समाहर्त्ता जिला स्थापना प्रभारी
वाहन कोषांग डीडीसी डीटीओ
निर्वाचन कोषांग अपर समाहर्त्ता एलेन अरविन्द डीन
विधि कोषांग गोपनीय प्रभारी
सामान कोषांग डीएसओ
मीडिया कोषांग डीपीआरओ
इवीएम कोषांगडीआरडीए निदेशक
संचार योजना सीनियर डिप्टी कलेक्टर
व्यय कोषांग डीडीसी
आदर्श आचार संहिता कोषांग सीनियर डिप्टी कलेक्टर
हेल्प लाइन एमडीडब्लूओ
प्रेक्षक कोषांग सीनियर डिप्टी कलेक्टर
मतपत्र कोषांग डीएलओ