31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस के धक्के से बाइक सवार की मौत

हादसा. मृतक की पहचान ट्रैक्टर शो रूम खंदकपर के संचालक के रूप में हुई डीटीओ कार्यालय के समीप हुई घटना बिहारशरीफ : एनएच 31 पर दीपनगर थाना क्षेत्र के जिला परिवहन कार्यालय के समीप गुरुवार को बस के बाइक में टक्कर मार देने से बाइक सवार की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों […]

हादसा. मृतक की पहचान ट्रैक्टर शो रूम खंदकपर के संचालक के रूप में हुई

डीटीओ कार्यालय के समीप हुई घटना
बिहारशरीफ : एनएच 31 पर दीपनगर थाना क्षेत्र के जिला परिवहन कार्यालय के समीप गुरुवार को बस के बाइक में टक्कर मार देने से बाइक सवार की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायल युवक को टेम्पों पर लादकर सदर अस्पताल लाया. इस क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान नगरनौसा थाना क्षेत्र के खरजम्मा गांव निवासी सुरेश पटेल का पुत्र विनोद कुमार उम्र 42 वर्ष के रूप में हुई है.
मृतक विनोद कुमार का खंदकपर मोहल्ले में महिन्द्रा गुजरात नामक महिन्द्रा ट्रैक्टर का शो रूम है. घटना की सूचना मिलते ही शो रूम के कर्मी सदर अस्पताल पहुंचे और फोन से मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. बताया जाता है कि विनोद कुमार किसी काम के सिलसिले में डीटीओ कार्यालय गये हुए थे. वहां से निकल कर वे पास ही स्थित ई-रिक्शा की दुकान में गये. वहां बैठकर वे चाय पानी पीये. विनोद ने दुकानदार को बताया कि उसे कहीं बरात जाना है. बाइक की डिक्की में बैग मिला है. जिसमें कुछ कपड़े भी रखे मिले हैं. जैसे ही विनोद कच्ची सड़क से मुख्यमार्ग पर बाइक भी रखे मिले हैं.
जैसे ही विनोद कच्ची सड़क से मुख्यमार्ग पर बाइक पर सवार होकर चढ़ने लगे तेज गति से आ रही बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. मृतक विनोद के पास बरामद मोबाइल में सेव किये गये नंबर पर कॉल करने के बाद मृतक की पहचान हुई. दीपनगर के थानाध्यक्ष मो. सुजाउद्दीन ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें