बिहारशरीफ/अस्थावां : अस्थावां थाना क्षेत्र के जिराइन नदी पुल के पास गुरुवार की सुबह बस व डंपर की टक्कर में बस पर सवार करीब दस यात्री जख्मी हो गये. इस दुर्घटना में यात्री बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. यात्री बस बिहारशरीफ से बरबीघा की ओर जा रही थी. बस जैसे ही जिराइन नदी पुल के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से टकरा गयी. इस हादसे में दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव निवासी विनोद राउत का पुत्र रवि कुमार, राजगीर के बेलाव गांव निवासी दिनेश चौधरी की पत्नी संगीता देवी, जितेन्द्र चौधरी की पत्नी अनीता देवी,शेखपुरा निवासी मुन्नी देवी व अन्य जख्मी हो गये.
सभी घायलों का इलाज अस्थावां व बरबीघा के निजी क्लिनिक में कराया गया. घायल मुन्नी देवी ने बताया कि वह बिहारशरीफ से शेखपुरा जा रही थी. घायल रवि मघड़ा से बरबीघा, संगीता व अनीता देवी को बरबीघा होते हुए पुरैना गांव जाना था. संगीता कुमारी व रवि कुमार को गंभीर चोट लगी है. रवि का पैर टूट गया है. घटना की खबर सुनते ही अफरा तफरी मच गई. घायलों के परिजन आनन फानन में मौके पर पहुंचे और अपने लोगों की तलाश में जुट गये. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए भेजा. हादसा बीच सड़क पर होने के कारण इस मार्ग पर करीब 45 मिनट तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही. जाम की वजह से बाइक सवार नदी में रास्ता बनाकर निकलने को मजबूर हुए. पुलिस ने बस को बीच सड़क से हटाकर किनारे किया तब जाकर जाम खत्म हुआ. अस्थावां के थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि इस हादसे में यात्रियों को मामूली चोटें लगी थी.