बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री जनता दरबार से प्राप्त मामलों को पुलिस अधिकारी शीघ्र निबटारा करें. जन शिकायतों का निबटारा निर्धारित समय में पूरा नहीं करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ये बातें पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए कही.
एसपी ने सभी सर्किल इंस्पेक्टरों, एसएचओ, एसडीपीओ को हड़काते हुए कहा कि जन शिकायतों के निष्पादन में शिथिलता बरदाश्त नहीं की जायेगी. एसपी ने बताया कि मुख्यमंत्री जनता दरबार से जिले को प्राप्त आवेदनों में से 183 आवेदन लंबित पड़े हुए हैं. इन लंबित जन शिकायतों को शीघ्र निष्पादन का लक्ष्य दिया गया है. उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने अपने थाना क्षेत्रों से संबंधित इन मामलों को शीघ्र निबटारा कर रिपोर्ट दें.