शहर के ज्वेलर्स के यहां महिला कर रही सोने की खरीदारी
Advertisement
अक्षय तृतीया व्रत कल, महिलाओं में भारी उत्साह
शहर के ज्वेलर्स के यहां महिला कर रही सोने की खरीदारी बिहारशरीफ : जिले में अक्षय तृतीया का व्रत शनिवार को मनाया जायेगा. इस दिन महिलाएं उपवास रखकर पति की दीर्घायु तथा सुख समृद्धि की कामना से भगवान विष्णु तथा माता लक्ष्मी की उपासना करती है. महिलाएं इस रोज सभी प्रकार के श्रृंगार से युक्त […]
बिहारशरीफ : जिले में अक्षय तृतीया का व्रत शनिवार को मनाया जायेगा. इस दिन महिलाएं उपवास रखकर पति की दीर्घायु तथा सुख समृद्धि की कामना से भगवान विष्णु तथा माता लक्ष्मी की उपासना करती है. महिलाएं इस रोज सभी प्रकार के श्रृंगार से युक्त होकर पूजा में शामिल होती है. वैसे तो अक्षय तृतीया को अक्षय वरदान देने वाला व्रत माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन किया गया कार्य अथवा दिया गया दान हमेशा के लिए अक्षय होता है.
इसलिए अक्षय तृतीया के मौके पर सोना खरीदने की भी पुरानी परंपरा रही है. प्रसिद्ध कर्मकांडी ब्राहमण पंडित श्रीकांत शर्मा ने बताया कि अक्षय तृतीया अक्षय वरदान देने वाला व्रत है. इसरोज पूरी पवित्रता तथा निष्ठा से भगवान विष्णु की अराधना करनी चाहिए. महिलाओं में अक्षय तृतीया को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है. महिलाओं द्वारा पूर्व से ही कपड़ों तथा ज्वेरों की खरीदारी शुरू करने से बाजारों की रौनक बढ़ गई है.
शहर के व्यवसाइयों द्वारा भी अक्षय तृतीया को लेकर जबरदस्त तैयारी की गई है. जिले के प्रसिद्ध ज्वेलर्स मुन्ना लाल महेश लाल आर्य ज्वेलर्स चौक बाजार की रौनक बढ़ी हुई है. प्रतिष्ठान के संचालक अतुल रस्तोगी ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में ग्राहकों की सुविधा के लिए सोने तथा डायमंड के विशेष क्लेक्शन जुटाये गये हैं
. विशेषरूप से महिलाओं की पसंद का खास ख्याल रखा गया है. सोने चांदी के पारंपरिक गहनों के साथ यहां राजस्थानी, मारवाड़ी तथा आधुनिक जेवरों का विशाल संग्रह जुटाया गया है. ग्राहकों की संतुष्टि के लिए सोने के विशेष रेंज भी उपलब्ध हैं. जहां हर वर्ग के ग्राहक अपने वजट के अनुसार खरीदारी कर सकते हैं. प्रतिष्ठान में डायमंड ज्वेलरी का भी विशाल क्लेक्शन मौजूद है. उन्होंने बताया कि विगत 10-15 वर्षों में सोने से अच्छा रिटर्न भी प्राप्त हुआ है. इधर बाजारों में सोने के भाव में भी लगातार गिरावट आई है. अक्षय तृतीय के मौके पर प्रतिष्ठान द्वारा महिलाओं को मेकिंग चार्ज पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. मेकिंग चार्ज 249 रुपर्य प्रति ग्राम से शुरू है.
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ:-
हिंदू तथा जैन संप्रदाय में अक्षय तृतीया का व्रत शौभाग्यदायक माना जाता है. इस संबंध में पं. गोपाल कृष्ण पांडेय ने बताया कि यह व्रत वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को प्रतिवर्ष मनाया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु तथा माता लक्ष्मी की पूजन कर विधान है. इसी दिन भगवान परशुराम की जयंती भी मनाई जाती है. अक्षय तृतीया के दिन तीर्थों में स्नान, देव दर्शन तथा दान से अक्षय फल की प्राप्ति होती है. उन्होंने बताया कि इस दिन सोना अथवा जेवरात खरीदना अत्यंत उत्तम माना जाता है.
अक्षय तृतीया व्रत:-
इस वर्ष अक्षय तृतीया का व्रत दो दिन 28 तथा 29 अप्रैल को मनाया जायेगा. इस संबंध में में पं. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि 28 अप्रैल शुक्रवार को एक बजकर 40 मिनट से 29 अप्रैल शनिवार को दस बजकर 42 मिनट दिन तक तृतीया तिथि मानी जायेगी. इस दिन घरों में भगवान विष्णु तथा माता लक्ष्मी की अराधना कर गेहूं, चना, सत्तू, चावल, पंखा, छाता आदि दान करने का भी विधान है. अक्षय तृतीया के दिन रोहिणी नक्षत्र में विवाह, व्यापार, गृह प्रवेश, नववधू से पहला दिन भोजन पकवाना आदि शुभ फलदायक होता है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement