तीन दिनों में नोटिस का देना होगा जवाब
Advertisement
दस मिलरों पर होगी कार्रवाई जांच के क्रम में स्टॉक पंजी में पायी गड़बड़ी
तीन दिनों में नोटिस का देना होगा जवाब बिहारशरीफ : जिले के दस मिलरों और क्रय केंद्र प्रभारियों पर कार्रवाई की जायेगी. इसकी चेतावनी जिला प्रशासन के द्वारा दिया गया है. मिलरों की जांच के क्रम में स्टॉक रजिस्ट्रर सही नहीं पाया गया है. ऐसे मिलरों को नोटिस दे दिया गया है. इसके बाद कार्रवाई […]
बिहारशरीफ : जिले के दस मिलरों और क्रय केंद्र प्रभारियों पर कार्रवाई की जायेगी. इसकी चेतावनी जिला प्रशासन के द्वारा दिया गया है. मिलरों की जांच के क्रम में स्टॉक रजिस्ट्रर सही नहीं पाया गया है. ऐसे मिलरों को नोटिस दे दिया गया है. इसके बाद कार्रवाई की जायेगी.धान अधिप्राप्ति वर्ष 2016-17 में किये गये अधिप्राप्ति धान की मिलिंग के लिए चयनित राइस मिलों की गुणवत्ता की जांच 27 मार्च को कराया गया.
डीएम डाॅ त्याग राजन ने बताया कि प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों के की गयी जांच में दस मिलरों में अंजली राइस मिल, सुपासंग, रहुई, जगदंबा राइस मिल करायपरसुराय, किसान राइस मिल धनावं परवलपुर मां गौरी राइस मिल करायपरसुराय, भुई पैक्स राइस मिल राजगीर, पिलखी पैक्स राइस मिल राजगीर, खुशी राइस मिल कतरीसराय, कटौना राइस मिल कतरीसराय व अस्थावां, परवलपुर, राजगीर के सीएमआर सेंटर की पंजियों का संधारण यथोचित नहीं पाया गया.
स्टॉक पंजी संधारित नहीं होने की सूचना वरीय अधिकारी को दी गयी थी. डीएम डा.त्याग राजन ने इसे गंभीरता से लेते हुए मिल मालिकों और क्रय केंद्र प्रभारी को नोटिस भेजा है. तीन दिनों में नोटिस का जवाब देने को कहा गया है. तीन दिनों में स्टॉक पंजी को यथोचित संधारण करने हुए उनके द्वारा जवाब नहीं दिया गया तो इन मिलरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. तथा काली सूची में डालने पर विचार किया जायेगा. मिलरों ने यदि इसे गंभीरता से नहीं लिया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
सीएमआर शत फीसदी आपूर्ति जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी और प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को पैक्सों एवं मिलरों के सतत निरीक्षण और दोषी पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement