17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के विरोध में लोग सड़क पर उतरे

एकंगरसराय : एकंगरसराय थाना क्षेत्र से मंगलवार की रात्रि में अलग-अलग दो जगहों से हुई वाहन की चोरी की घटनाओं में अज्ञात वाहन चोरों ने एक टाटा विक्टा सूमो व एक ट्रैक्टर को चुरा ले गये. इस घटना से आक्रोशित होकर शिवदत्त बिगहा व पिरोजा गांव के सैकड़ों लोगों ने बुधवार को अहले सुबह से […]

एकंगरसराय : एकंगरसराय थाना क्षेत्र से मंगलवार की रात्रि में अलग-अलग दो जगहों से हुई वाहन की चोरी की घटनाओं में अज्ञात वाहन चोरों ने एक टाटा विक्टा सूमो व एक ट्रैक्टर को चुरा ले गये. इस घटना से आक्रोशित होकर शिवदत्त बिगहा व पिरोजा गांव के सैकड़ों लोगों ने बुधवार को अहले सुबह से ही एकंगरसराय-हिलसा मुख्य मार्ग पर स्थित शिवदत्त बिगहा एवं पिरोजा गांव के समीप मुख्य मार्ग पर बांस-बल्ले लगा कर घंटों सड़क जाम कर दिया और थानाध्यक्ष संजय कुमार को हटाने की मांग करने लगे.

उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि शिवदत्त बिगहा गांव के समीप किराये के मकान में रह कर बीएसएनएल कंपनी में काम करने वाले कर्मी का टाटा विक्टा सूमो गाड़ी घर के बाहर लगा हुआ था व पिरोजा गांव निवासी युगेश प्रसाद का ट्रैक्टर युगेश प्रसाद के घर के निकट लगा हुआ था कि मंगलवार की रात्रि में अज्ञात वाहन चोरों ने दोनों वाहनों को चुरा ले गये. आक्रोशित लोगों ने बताया कि थानाध्यक्ष संजय कुमार के कार्यकाल में दर्जनों आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है.

अपराधियों पर नकेल कसने में एकंगरसराय की पुलिस पूरी तरह विफल साबित हो रही है. जिससे अपराधियों का मनोबल दिनोंदिन बढ़ते जा रहा है . और लोगों का विश्वास एकंगरसराय पुलिस के प्रति उठती जा रही है. सड़क जाम करने से सड़क के दोनों तरफ छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. इस सड़क जाम से बालू से लदे ओवरलोड दर्जनों ट्रक व यात्री वाहन भी फंसे रहे.

वाहनों की इतनी बड़ी लंबी कतारे लग गयी कि एकंगरसराय बाजार तक पहुंच गयी. इस गरमी के दिन में लोग प्यासे पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते नजर आये. करीब चार घंटे सड़क जाम के बाद जिला के वरीय अधिकारियों द्वारा दूरभाष पर आश्वासन दिये जाने के बाद सड़क जाम हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें