एकंगरसराय : एकंगरसराय थाना क्षेत्र से मंगलवार की रात्रि में अलग-अलग दो जगहों से हुई वाहन की चोरी की घटनाओं में अज्ञात वाहन चोरों ने एक टाटा विक्टा सूमो व एक ट्रैक्टर को चुरा ले गये. इस घटना से आक्रोशित होकर शिवदत्त बिगहा व पिरोजा गांव के सैकड़ों लोगों ने बुधवार को अहले सुबह से ही एकंगरसराय-हिलसा मुख्य मार्ग पर स्थित शिवदत्त बिगहा एवं पिरोजा गांव के समीप मुख्य मार्ग पर बांस-बल्ले लगा कर घंटों सड़क जाम कर दिया और थानाध्यक्ष संजय कुमार को हटाने की मांग करने लगे.
उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि शिवदत्त बिगहा गांव के समीप किराये के मकान में रह कर बीएसएनएल कंपनी में काम करने वाले कर्मी का टाटा विक्टा सूमो गाड़ी घर के बाहर लगा हुआ था व पिरोजा गांव निवासी युगेश प्रसाद का ट्रैक्टर युगेश प्रसाद के घर के निकट लगा हुआ था कि मंगलवार की रात्रि में अज्ञात वाहन चोरों ने दोनों वाहनों को चुरा ले गये. आक्रोशित लोगों ने बताया कि थानाध्यक्ष संजय कुमार के कार्यकाल में दर्जनों आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है.
अपराधियों पर नकेल कसने में एकंगरसराय की पुलिस पूरी तरह विफल साबित हो रही है. जिससे अपराधियों का मनोबल दिनोंदिन बढ़ते जा रहा है . और लोगों का विश्वास एकंगरसराय पुलिस के प्रति उठती जा रही है. सड़क जाम करने से सड़क के दोनों तरफ छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. इस सड़क जाम से बालू से लदे ओवरलोड दर्जनों ट्रक व यात्री वाहन भी फंसे रहे.