बिहारशरीफ : रहुई थाना क्षेत्र के इंडवास गांव में मछली मारने को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी.घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची रहुई थाना पुलिस पर असामाजिक तत्वों ने रोड़ेबाजी कर मौके से खदेड़
Advertisement
रोड़ेबाजी कर पुलिस को खदेड़ा
बिहारशरीफ : रहुई थाना क्षेत्र के इंडवास गांव में मछली मारने को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी.घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची रहुई थाना पुलिस पर असामाजिक तत्वों ने रोड़ेबाजी कर मौके से खदेड़ दिया. घटना को अंजाम दे रहे लोगों ने मौके पर आगजनी की घटना को अंजाम […]
दिया. घटना को अंजाम दे रहे लोगों ने मौके पर आगजनी की घटना को अंजाम देते हुए फायरिंग करने लगे. स्थिति को अनियंत्रित होता देख पुलिस लाइन से भारी संख्या में बल को मंगाना पड़ा.
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे नालंदा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन व पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष मामले की पूरी जानकारी लेकर संबंधित पुलिस अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिया. एसपी के निर्देश पर मौके पर 6 थाना की पुलिस पहुंच कर कार्रवाई में जुट गयी.घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की संध्या गांव निवासी हिरावन पासवान व सुहावन पासवान सहित अन्य लोग गांव स्थित तालाब में मछली मार रहे थे.
इसी बीच मौके पर पहुंचे गांव के दो लोग मछली मारने का विरोध करते हुए मारपीट पर उतारू हो गये. मामला इतना तूल पकड़ा की दोनों पक्षों के दर्जनों समर्थक तालाब के पास जुट कर एक-दूसरे के साथ मारपीट करते हुए पत्थरबाजी करने लगे. घटना की खबर जैसे ही गांव में पहुंची मामला और विस्फोटक हो गया.
भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मौके पर आगजनी करते हुए फायरिंग की घटना को अंजाम दे डाला, हालांकि रहुई थाना पुलिस ने फायरिंग किये जाने की घटना से इनकार किया किया है. करीब तीन घंटे के बाद पुलिस प्रशासन के अथक प्रयास के बाद मामला शांत कराया गया. इस घटना में बीडीयो सुमित कुमार आंशिक रूप से चोटिल हो गये.
रहुई थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया है कि इस मामले में हिरावन पासवान व सुहावन पासवान द्वारा 22 नामजद सहित 5 अज्ञात के खिलाफ कांड दर्ज कराया गया है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी हुई है. घटना के बाद पुलिस गांव में कैंप कर स्थिति पर पैनी नजर रखी हुई है.
मछली मारने के विवाद में हिंसक झड़प पर पहुंची थी पुलिस
22 नामजद सहित पांच अज्ञात पर प्राथमिकी
बड़ी संख्या में पुलिस बल की हुई तैनाती
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement