पहल. पार्किंग, किचेन शेड, वाटर फिल्टर व जलनिकासी के लिए 10 फुट का बनेगा नाला
Advertisement
“50 लाख से बनेगा मॉडर्न सामुदायिक भवन
पहल. पार्किंग, किचेन शेड, वाटर फिल्टर व जलनिकासी के लिए 10 फुट का बनेगा नाला बिहारशरीफ : जनता को अधिकतम बुनियादी सुविधा मिले, इसके लिए नगर निगम द्वारा प्रयास किया जा रहा है. शादी-विवाह या अन्य सामूहिक कार्यों के लिए लोगों को महंगा होटल या मैरेज हॉल करना पड़ता है. इस तरह की समस्याओं को […]
बिहारशरीफ : जनता को अधिकतम बुनियादी सुविधा मिले, इसके लिए नगर निगम द्वारा प्रयास किया जा रहा है. शादी-विवाह या अन्य सामूहिक कार्यों के लिए लोगों को महंगा होटल या मैरेज हॉल करना पड़ता है. इस तरह की समस्याओं को देखते हुए शहर के आशानगर के पंडितगली टोले में मॉडर्न सामुदायिक भवन बनाये जाने की योजना है.
भवन निर्माण के लिए नगर निगम की ओर से प्राक्कलन तैयार कर नगर विकास विभाग के पास भेजा गया है. नगर विकास विभाग से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने और आवंटन प्राप्त होने पर निर्माण कराया जायेगा. भवन के निर्माण पर 50 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे.
सामुदायिक भवन के लिए जगह का भी चयन कर लिया गया है.
भवन में होगी हर तरह की सुविधा : मुहल्ले के लोगों की सुविधा के लिए बनने वाले सामुदायिक भवन में कई तरह की बुनियादी सुविधा होगी. भवन दोमंजिला तो होगा ही, इस स्थल पर वाहन पार्किंग के लिए पीछे के तालाब से पानी की निकासी के लिए बड़ा नाला बनाया जायेगा. ढक्कनबंद 10 फुट का नाला बनने से इस स्थल पर वाहनों से आवागमन भी लोग कर सकेंगे.
साथ ही परती जमीन पर वाहनों की पार्किंग करना भी सहज हो जायेगा. नाले के निर्माण से आसपास के गंदे जल की भी निकासी हो जायेगी. भवन में लोगों की सुविधा के लिए पानी की व्यवस्था के लिए बोरिंग की जायेगी. लोगों को शुद्ध पानी मिले, इसके लिए वाटर फिल्टर मशीन भी लगायी जायेगी. खाना पकाने के लिए किचेन शेड की व्यवस्था होगी. भवन में कई सीटों के शौचालय भी बनाये जायेंगे. मेयर सुधीर कुमार ने बताया कि कार्य की मंजूरी के लिए नगर विकास विभाग के पास भेज दिया गया है.
आवंटन प्राप्त होने के बाद भवन निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस स्थल से बड़ा नाला बनाने के लिए स्थानीय विधायक डॉ सुनील कुमार भी सदन में उठा चुके हैं. इसके बनने से मुहल्ले के लोगों को सुविधा होगी. पांच साल में विकास के कई कार्य कराये गये हैं. जनता की सुविधा को देखते हुए दायित्वों का पालन करने का पूरा प्रयास किया गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर विकास विभाग के पास सामुदायिक भवन का प्रस्ताव भेजा गया है. विभाग से मंजूरी मिलने के बाद निर्माण संभव है. शहर के लोगों को पर्याप्त सुविधाएं मिले, इसके लिये प्रयास जारी है.
कौशल कुमार, आयुक्त नगर निगम, बिहारशरीफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement