हिलसा (नालंदा) : हिलसा-एकंगरसराय मुख्य मार्ग में स्थित एक ईंट-भट्ठा पर बीती रात बदमाशों ने एक मजदूर को गोली मार कर जख्मी कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिलसा थाना से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर हिलसा-एकंगरसराय मुख्य मार्ग के सटे गुलनी गांव के पास स्थित विमल ईंट भट्ठा पर बीते सोमवार को भट्ठा पर काम करने वाले मजदूर सभी अपने-अपने झोंपड़ीनुमा मकान में परिवार के साथ सो रहा था.
तभी करीब 10 बजे रात्रि में दो की संख्या में बदमाश पहुंचे और मजदूर मुन्नू चौहान को अपराधियों ने अपने आप को पुलिस वाला बताते हुए दरवाजा खोलने को कहा, जिस पर मजदूर ने दरवाजा खोला. उसके बाद कहा कि तुम सब शराब बनाते हो चलो. जब घर से मजदूर को खींच कर बाहर लाने लगा तो पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसे धक्का मार पत्नी के सामने मजदूर पति को पीठ में गोली मार कर जख्मी कर दिया. गोली लगते ही बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले.
गोली लगने के घंटों बाद तक घायल मजदूर तड़पता रहा, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची तब जाकर अन्य मजदूरों के द्वारा उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल मजदूर मूलत: हिलसा थाने के जूनियार, नोनिया बीघा गांव निवासी किशोरी चौहान के पुत्र मुन्नू चौहान जो बीते कई महीनों से भट्ठे पर काम कर रहा था. इस घटना के बाद भट्ठा पर काम करने वाले मजदूरों में भय व्याप्त है.
वहीं भट्ठा के मुंशी विनोद पासवान ने पुलिस प्रशासन का सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि थाना से महज कुछ दूरी एवं मुख्य मार्ग के बगल में भी लोग सुरक्षित नहीं है. पुलिस की गश्ती गाड़ी कब आती है यह पता ही नहीं चलती है. अगर पुलिस गश्ती करती होती तो मुख्य मार्ग पर रात में अपराधी इस तरह की घटना को अंजाम देने के लिए सोचना पड़ता. हालांकि सूत्रों की मानें तो यह भी बताया जा रहा है कि गांव में किसी से जमीन का विवाद पूर्व से चला आ रहा है.
आशंका है कि उस विवाद को लेकर भी घटना को अंजाम दिया गया हो. उधर घटना के संबंध में थानाध्यक्ष आर.के. झा ने बताया कि जांच में अभी तक जमीन विवाद से जुड़ा होने की बात सामने आयी है, लेकिन पुलिस हर बिंदु पर जांच करने के प्रयास में जुटी है. फिलहाल थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.