अवैध तरीके से नल कनेक्शन लेने वालों पर होगी एफआइआर
Advertisement
पाइप लाइन में छेद देख गरम हो गये नगर आयुक्त
अवैध तरीके से नल कनेक्शन लेने वालों पर होगी एफआइआर बिहारशरीफ : पाइप लाइन में छेद कर अवैध रूप से कनेक्शन लेने वालों पर एफआइआर की जायेगी. साथ ही प्लंबर मिस्त्री पर भी एफआइआर करने की चेतावनी दी गयी है. शहर के मंसुर नगर में अवैध तरीके से नल का कनेक्शन कुछ लोगों ने कर […]
बिहारशरीफ : पाइप लाइन में छेद कर अवैध रूप से कनेक्शन लेने वालों पर एफआइआर की जायेगी. साथ ही प्लंबर मिस्त्री पर भी एफआइआर करने की चेतावनी दी गयी है. शहर के मंसुर नगर में अवैध तरीके से नल का कनेक्शन कुछ लोगों ने कर लिया था. सोमवार को शहर में पानी सप्लाइ के निरीक्षण के क्रम में ऐसे लोगों को देखकर नगर आयुक्त कौशल कुमार गरम हो गये. स्पॉट पर लोगों को खूब खरी-खोटी सुनायी. इतना ही नहीं एफआइआर करने की चेतावनी दी.
लोगों के द्वारा ऐसी गलती नहीं किये जाने की बात कहने पर वे शांत हुए. उन्होंने बताया कि शहर के लोगों को शुद्ध पानी मिले इसके लिए नगर निगम कड़ी धूप में भी पसीना बहाया है. कुछ लोगों के अज्ञानता के कारण स्वच्छ जल सप्लाइ का कार्य प्रभावित हो रहा है. बिना नगर निगम के अनुमति के ही रोड और पाइप लाइन को काट कर कनेक्शन ले लिया जाता है.
इस क्रम में पाइप में लीकेज रह जाता है. इसके कारण धूल गंदगी और नाले की पानी पाइप में प्रवेश कर जाता है. वही पानी लोग पीकर बीमारी के शिकार हो जाते हैं. दोष नगर निगम पर लोग लगाकर हंगामा करने लगते है. सनद रहे रहे कि मंसुर नगर और बड़ी पहाड़ी के लोग कुछ माह पीलिया रोग से ग्रस्त हो गये थे. तब लोगों ने नगर निगम पर यह आरोप लगाकर हंगामा किया था
कि गंदा जल पीने से बीमारी हुइ थी. तह में जाने से यह स्पष्ट हुआ कि अवैध तरीके से नल जल का कनेक्शन लिये जाने के कारण पाइप लाइन में छेद हो गया था. जिसमें गंदा जल प्रवेश कर रहा था. नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम से रसीद कटवाकर ही नल जल का कनेक्शन लें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement