बिहारशरीफ : दहेज की खातिर बहू को अर्धनग्न कर पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना में पीड़िता द्वारा सास व पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना जिले के नालंदा थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में 15 अप्रैल को घटी है. पीड़िता द्वारा दर्ज कराये गये प्राथमिकी में बताया गया है 15 अप्रैल को उसकी सास व पति शिवशंकर चौधरी एक कमरे में बंद कर हमें अर्धनग्न कर जम कर पिटायी की. सास व पति मायके से दहेज के तौर पर मोटी रकम लाने का दवाब बना रहे थे.
इसके लिए उसे आये दिन प्रताड़ित किया जा रहा था. पीड़िता सुलेखा देवी ने बताया है कि मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद पति व सास द्वारा उसे जिंदा जलाने का भी प्रयास किया गया. हो-हल्ला किये जाने के बाद आसपास के लोग दौड़ कर जान बचायी. घटना के संबंध में पूछे जाने पर नालंदा थाना पुलिस ने बताया कि दर्ज कांड के आधार पर पुलिस अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. इस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. प्राथमिकी 17 अप्रैल को पीड़िता द्वारा दर्ज करायी गयी है.